रोटरी क्लब 'उदय' की कार्यकारिणी ने शपथ ली
रोटरी डिस्ट्रीक्ट ३०५२ के अन्तर्गत नवगठित रोटरी क्लब उदय की नई कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह सौ फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोट़े अनिल अग्रवाल ने रोट़े शालिनी भटनागर के नेतृत्व में क्लब की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और साथ ही इस नवगठित क्लब को चार्टर प्रदान किया।
रोटरी डिस्ट्रीक्ट ३०५२ के अन्तर्गत नवगठित रोटरी क्लब उदय की नई कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह सौ फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोट़े अनिल अग्रवाल ने रोट़े शालिनी भटनागर के नेतृत्व में क्लब की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और साथ ही इस नवगठित क्लब को चार्टर प्रदान किया।
समारोह के मुख्य अतिथि लाल सिंह झाला, विशिष्ठ अतिथि रोट़े पीडीजी निर्मल सिंघवी व सहायक प्रांतपाल रोट़े निधि सक्सेना थी।
प्रारम्भ में उपाध्यक्ष रोटे. रितु वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस नवगठित क्लब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तद्पश्चात नवगठित पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्वागत स्वरूप पौधे भेंट किए और यह आश्वासन लिया कि वे इसकी देखभाल करेगें। पदस्थापना समारोह में प्रान्तपाल सर्वप्रथम अध्यक्ष रोटे. शालिनी भटनागर व सचिव रोटे. उमेश बी. असावा को शपथ दिलाई उसके बाद पूरी कार्यकारिणी ने जिसमें उपाध्यक्ष – रोटे. डॉ. रितु वैष्णव, संयुक्त सचिव – रोटे. राघव भटनागर, कोषाध्यक्ष – रोटे. भूपेन्द्र रजवानिया, सार्जेट एट आम्र्स – रोटे. अमित जैन व रोटे. नवीन वैष्णव, सम्पादक – रोटे. रसलीन नरूला, डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्टे्रशन कमेटी – रोटे. प्रीति असावा, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन कमेटी – रोटे. डॉ. हरलीन नरूला, डायरेक्टर मेम्बरशिप व एक्सटेंशन कमेटी – रोटे. सांझ नरूला, डायरेक्टर कम्यूनिटी सर्विस – रोटे. डॉ. कैलाश असावा, डायरेक्टर रोटरी फाउण्डेशन कमेटी – रोटे. अरूण जैन, डायरेक्टर न्यू जनरेशन – रोटे. सुनीता भाटी ने शपथ ली।
अपने उद्बोधन में प्रांतपाल रोटे. अनिल अग्रवाल ने नवगठित क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों से आह्वान किया कि सेवा के पथ पर सदस्यों को सद्विचार, करूणा, सत्यता को अपने जीवन में अपनाते हुए सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर अतिथियों ने क्लब के पहले बुलेटिन का लोकार्पण किया। क्लब अध्यक्ष रोटे. शालिनी भटनागर ने नवगठित रोटरी क्लब उदय के वर्षभर किये जाने वाले सेवाकार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
पद स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति लाल सिंह झाला ने कहा कि वे इस आदिवासी जनजाति क्षेत्र में मानवीय व समाजसेवा के कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल रोटे. निर्मल सिंघवी व सहायक प्रांतपाल रोटे. निधि सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
रोटरी क्लब उदय के सचिव रो. उमेश बी. असावा ने सभी का आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal