ओल्ड एज होम की शुरूआत करेगा रोटरी क्लब उदय


ओल्ड एज होम की शुरूआत करेगा रोटरी क्लब उदय

रोटरी क्लब उदय का वर्ष 2018-19 का पदस्थापना समारोह सुविवि के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुविवि के कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा, पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल आशीष चोर्डिया थे। इस अवस

 

ओल्ड एज होम की शुरूआत करेगा रोटरी क्लब उदयरोटरी क्लब उदय का वर्ष 2018-19 का पदस्थापना समारोह सुविवि के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुविवि के कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा, पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल आशीष चोर्डिया थे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि समाज के प्रति समर्पित भाव से सेवा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये रोटरी एक बेहतर मंच है। विश्वास है कि इस वर्ष रोटरी क्लब उदय सेवा कार्यो के नये आयाम स्थपित करेगा।

इन्होंने ली शपथ – पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर,सचिव विशाल गुप्ता, डाॅ. ऋतु वैष्णव, के. सी. दिवाकर, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चुघ, मोहित रामेजा, पुरूषोत्तम दुबे, भूपेन्द्र रजवानिया, राघव भटनागर, दीपेश हेमनानी, मंजू चुघ, राकेश गुप्ता, सुनील खत्री, दिनेश गोठवाल, शालिनी भटनागर, साक्षी डोडेजा, सरिता सुनेरिया, अशोक लिंजारा को पद की शपथ दिलायी।

समारोह को संबोधित करते हुए सिंघवी ने कहा कि व्यवसाय की भांति अब सेवा कार्यो में भी प्रतिस्पर्धा होने लगी है जिसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगा है कि पीड़ित एवं जरूरतमंद अधिक लाभान्वित होने लगे है।

Click here to Download the UT App

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर ने अपनी कार्ययोजना के बारें में बताया कि क्लब इस वर्ष शहर में एक ओल्ड एज होम की शुरूआत करेगा ताकि वृद्ध महिला-पुरूषों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधायें प्राप्त हो सकें। इसके अलावा क्लब टेलेन्ट हंट, सेव झील, परपल मेराथन कार्यक्रम आयोजित करेगा।

नये सदस्यों ने ली शपथ – सहायक प्रान्तपाल आशीष चोर्डिया ने क्लब में शामिल हुए 5 नये सदस्यों सीए महावीर चपलोत, मनप्रीत, हर्षकौर, विपुल मोहन, सौरभ अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, हनुमंतसिंह को शपथ दिला कर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।

बुलेटिन विमोचन – अतिथियों ने क्लब की नई बुलेटिन छवि का विमोचन किया। समारोह को आशीष चोर्डिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ढीकली गांव के राजकीय विद्यालय को पाठ्य पुस्तकें एवं क्लब द्वारा गोद ली हुई एक बालिका को अध्ययन के लिये सहयोग राशि भेंट की। कार्यकम का संचालन शालिनी भटनागर ने किया। अंत में आभार सचिव विशाल गुप्ता ने ज्ञापित किया। समारोह में पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्ष-सचिव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थेे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal