रोटरी क्लब उदय का शुकराना कार्यक्रम आयोजित,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित


रोटरी क्लब उदय का शुकराना कार्यक्रम आयोजित,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित

रोटरी क्लब उदय ने आज लेकसिटी माॅल सिथत होटल रेडिसन ग्रीन में सत्र 2017-18 का समापन समारोह शुकराना आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया की साल भर क्लब को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों होटल रेडिसन के जनरल मैनेजर विपुल मोहन, मुकेश माधवानी, डाॅ. स्वीटी छाबड़ा, कमलेश सिधवानी, जितेंद्र तलरेजा, किशोर सिधवानी, आरनोल्ड जिम के घनश्याम व बिंदू शर्मा, रमाड़ा के जीएम रचित, शालिनी चुघ, अरावली हाॅस्पिटल के डॉ.आनंद गुप्ता को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 
रोटरी क्लब उदय का शुकराना कार्यक्रम आयोजित,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित

रोटरी क्लब उदय ने आज लेकसिटी माॅल सिथत होटल रेडिसन ग्रीन में सत्र 2017-18 का समापन समारोह शुकराना आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया की साल भर क्लब को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों होटल रेडिसन के जनरल मैनेजर विपुल मोहन, मुकेश माधवानी, डाॅ. स्वीटी छाबड़ा, कमलेश सिधवानी, जितेंद्र तलरेजा, किशोर सिधवानी, आरनोल्ड जिम के घनश्याम व बिंदू शर्मा, रमाड़ा के जीएम रचित, शालिनी चुघ, अरावली हाॅस्पिटल के डॉ.आनंद गुप्ता को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चुघ ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। वर्ष में 4 रक्तदान शिविर लगाकर 850 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जीएसआर सीमा सिंह ने कहा कि इस वर्ष अध्यक्ष राजेश चुघ एवं सचिव मोहित रमेजा को सफल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

मिस्टर एण्ड मिस शुकराना प्रतियोगिता आयोजित-कार्यक्रम में मिस्टर एण्ड मिस शुकराना प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप पर कैट वॉक कर और युगल डांस का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की जज डॉ रश्मी बोहरा एवं डॉ. सीमासिंह थी।

बेस्ट कपल का पुरूस्कार विपुल मोहन व ईशा मोहन, फर्स्ट रनर अप राजेश चुघ व सोनल चुघ, और सेकण्ड रनर अप के.सी. दिवाकर और राधिका दिवाकर रहे।

मिस्टर शुकराना सुनील खत्री और श्रीमती शुक्राना शालिनी भटनागर, सर्वश्रेष्ठ डांसर का पुरूस्कार डॉ.ऋतु वैष्णव, सर्वश्रेष्ठ डांसर प्रकाश विधानी, मोसट ब्यूटीफूल साक्षी डोडेजा, बेस्ट हेण्डसम मोहित रमेजा, बेस्ट ड्रेस्ड अशोक लिंजारा एवं सोनिया रामेजा रहे। अंत में आभार सचिव मोहित रमेजा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋतु वैष्णव ने किया।

रोटरी उदय ने किया 15 चिकित्सकों एवं 5 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का सम्मान

रोटरी क्लब उदय ने आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में 15 चिकित्सकों एवं अन्यत्र स्थानों पर 5 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स को सम्मानित कर समाज में दी जा रही उनकी सेवाओं को सराहा गया।

रोटरी क्लब उदय का शुकराना कार्यक्रम आयोजित,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित

क्लब अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने डाॅ. ए.के.वर्मा, डाॅ. सुरेश गोयल, डाॅ. घनश्याम गुप्ता, वरिष्ठ उपाधीक्षक डाॅ. रमेश जोशी, प्रो. रेखा भटनागर, प्रो. संध्या डांगी, प्रो. आभा पाटनी, प्रो.अंशु शर्मा, प्रो. गोपाल बुनकर, प्रो. कीर्ति, डाॅ. शिखा, डाॅ. अंजली माथुर के अलावा सीए अनिल शाह, सीमा पगारिया सहित 5 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का उपरना ओढ़कार एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चुघ, डाॅ.ऋतु वैष्णव,शालिनी भटनागर, पुरुषोत्तम दुबे, साक्षी डोडेजा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal