रोटरी क्लब का सत्र समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह आयोजित


रोटरी क्लब का सत्र समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह आयोजित

रोटरी क्लब उदयपुर का सत्र 2017-18 का समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह ’अनुभूति’ रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयुक्त विनीता बोहरा एवं विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी थे।

 
रोटरी क्लब का सत्र समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह आयोजित

रोटरी क्लब उदयपुर का सत्र 2017-18 का समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह ’अनुभूति’ रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयुक्त विनीता बोहरा एवं विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी थे।

समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती बोहरा ने कहा कि किस्मतवालों को सेवा का मौका मिलता है। सेवा करने से पीड़ितों के मुख पर जो खुशी देखने को मिलती है वह अमूल्य होती है। इस अवसर पर प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि रोटरी द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। रोटरी द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्य मील का पत्थर होते है।

सेवा सहयोगी हुए सम्मानित – इस अवसर पर विनीता बोहरा, प्रो. त्रिवेदी, पूर्व प्रान्तपाल डाॅ.यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी व रमेश चौधरी ने एम.के.टाया, विरेन्द्र सिरोया, बी.एच.बाफना, डाॅ. अजय मुर्डिया, डाॅ.एम.एस.सिंघवी, डाॅ.अनिल कोठारी, डाॅ.प्रदीप कुमावत, सुभाष सिंघवी, के.एस.मोगरा, डाॅ. बी.एल.सिरोया, पूर्व प्रान्तपाल डाॅ.यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, डाॅ.देवेन्द्र सरीन सहित 80 से अधिक सेवा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष डाॅ.एन.के.धींग व सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल को वर्ष पर्यन्त सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य करने पर माल्यार्पण कर, उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में अध्यक्ष डाॅ.धींग ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। अंत में सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal