रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 आयोजित


रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 आयोजित

रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल सी.सै.स्कूल में रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 का आयोजन किया गया। जि

 
रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 आयोजित

रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल सी.सै.स्कूल में रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों से लेकर बड़ो ने मेले में जहाँ नाना-रूप धरकर धमाल की वहीं बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी मेले का आनन्द लिया। मेले में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर आंचल कुमावत ने अपनी जादुई कला से सभी का मनोरंजन किया।

क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडि़या ने बताया कि मेले का उद्घाटन रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी द्वारा किया गया। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगायी गई। इस अवसर पर पोलियो के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए एक विशेष स्टॉल लगा कर बच्चो को पोलियो दवा भी पिलायी गई।

रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 आयोजित

नन्हीं जादूगर आंचल कुमावत ने जादुई करतबों ने छाटों व बड़ों को रोमांचित कर दिया। फन फेयर में बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी मनोरंजक गेम्स के अलावा कपल गेम्स भी रखे गये, जिनका सभी ने आनन्द लिया और विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया। मेले में जादूगर राजतिलक ने भी अपना जादुई प्रदर्शन किया।

मेले में क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडि़या,सहायक प्रान्तपाल डॉ. लोकेश जैन, सचिव मनीष गन्ना,डॉ. अरूण बापना, पूर्वाध्यक्ष साधना मेहता, रोटरी मींरा की पूर्वाध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा, मधु सरीन, रोटरी क्लब मींरा अध्यक्ष मोनिका सिंघटवाडि़या, सचिव शीतल मलिक, संजय कोठारी, रतन पामेचा व राष्ट्रीय कवि अजातशत्रु भी मौजूद थे। इस अवसर पर में 61 वीं राज्यस्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से भाग लेने कक्षा 8 के छात्र हरदिल अजीज को सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags