रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स ‘आनन्दम्’ कल से
रोटरी क्लब इन्दौर प्रोफेशनल्स की मेजबानी में मध्यप्रदेश की सीमा से बाहर निकल कर पहली बार किसी अन्य डिस्ट्रिक्ट में आयोजित हो रही रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की डिस्ट्रिक्ट ‘आनन्दम्’ शनिवार प्रात: साढ़े नौ बजे से सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरयिम में आरम्भ होगी।
रोटरी क्लब इन्दौर प्रोफेशनल्स की मेजबानी में मध्यप्रदेश की सीमा से बाहर निकल कर पहली बार किसी अन्य डिस्ट्रिक्ट में आयोजित हो रही रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की डिस्ट्रिक्ट ‘आनन्दम्’ शनिवार प्रात: साढ़े नौ बजे से सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरयिम में आरम्भ होगी।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के प्रांतपाल नितिन डफरीया ने बताया कि प्रात. साढ़े नौ बजे प्रारम्भ होने वाली इस कॉन्फ्रेन्स में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के 1200 से अधिक रोटेरियन भाग लेंगे।
कॉन्फ्रेन्स में गुरूदेव ब्रह्मश्री गुरूवानंद स्वामी, गोपाल महाराज, लंदन की बी. के. जयंती तथा जयपुर कलेक्टर नितिन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेन्स में जहाँ गुरूदेव आध्यात्मिक पहलू के जरिये सेवा के महत्व पर चर्चा करेगें वहीं बाम्बे स्टॅाक एक्सचेंज के प्रबन्ध निदेशक आशीष चौहान अर्थशास्त्र पर प्रकाश डालेंगे। रोटरी इंटरनेशनल्स के डायरेक्टर डॉ. मनोज देसाई व्यवहारीक विषयों पर चर्चा करेंगें।
कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन रवि नंदी ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स के प्रथम दिन शाम को सदस्यों के मनोरंजन के लिए मुबंई के प्रशंात नसेरी, व शैलजा सुब्रमण्यम आर.डी.बर्मन की स्मृति में रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे।
इसके साथ ही कोमेडियन गौरव शर्मा अपनी कामेडी से सभी को गुदगुदायेंगे। कॉन्फ्रेन्स में विशेष रूप से रोटरी इंटरनेशनल्स के अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में बी आर अजित, रविश भण्डारी, प्रकाश अग्रवाल तथा इस्कोन के प्रभु भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर 2 से 5 के बीच आयेजित होने वाले सत्र में फिल्म जगत से चैन्नई एक्सप्रेस की सह निर्देशक विधी घोडगांवकर एंव फेमिना मिस इंण्डिया यूनिवर्स 2008 सिमरन कोर मुण्डी विशेष रूप से भाग लेकर सेवा कार्यों के सन्दर्भ में अपने विचार रखेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal