रोटरी एलिट ने किया 3 हजार पौधों का नि:शुल्क वितरण
रोटरी क्लब एलिट ने वन विभाग के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न किस्मों के 3 हजार से अधिक पोधों का वितरण किया। पौधा वितरण की शुरूआत कार्यक्रम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के हाथों गुलाबबाग से हुई।
रोटरी क्लब एलिट ने वन विभाग के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न किस्मों के 3 हजार से अधिक पोधों का वितरण किया। पौधा वितरण की शुरूआत कार्यक्रम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के हाथों गुलाबबाग से हुई।
क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि इन तीन हजार पौधों में मीठा नीम, तुलसी, मोगरा, क्रोटन, अनार, अमरूद, पपीता, रातरानी, गोल्डन हेज तथा गमलों के लिए विशेष सजावटी पौधों का वितरण किया गया। इन पौधों को लेने के लिए विभिन्न स्थानों पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। लागों की भीड़ देखकर महापौर स्वयं कार्यकर्ता बनकर जनता को गाड़ी में चढक़र पौधों का विरतण करने लगे।
सचिव रमेश मोदी ने बताया कि कार्र्यक्रम की शुरूआत प्रात: 8 बजे गुलबााबग से महापौर कोठारी एवं डीएफओ ओ.पी.शर्मा एवं आर.के.जैन के हाथों ही हुर्ई। तत्पश्चात सुरजपोल पर ही लाये गये सभी पौधे समाप्त हो गये और इसके आगे के वितरण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि रोटरी क्लब एलिट एंव वन विभाग के सहयोग से पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित करने पर क्लब सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर ओ.पी.शर्मा ने विशेष किस्म के करीब 500 पौधे बाहर से मंगाने का वादा किया। इन हर्बल एवं विश्ेाष किस्म के पौधे क्लब द्वारा ही लगाकर लगातार उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली जाएगी।
इस अवसर पर सुधीर दुगड़, आर.के.सिंह, यशवंत मण्डावरा, पुनीत सक्सेना, रमेश मेहता, मनोज मुर्डिया,आशीष छाबड़ा, रवि धाभाई, आनन्द दमानी, प्रमोद राठी,कमलेश तलेसरा, आकाश गोयल,प्रशंात दोशी, निधि सक्सेना, साधना तलेसरा व विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने पौधा वितरण में सहयोग दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal