रोटरी एलीट द्वारा राजकीय विद्यालय को इन्वर्टर भेंट
रोटरी क्लब एलीट ने गोद लिए विद्यालय राजकीय उच्च मॉडल विद्यालय थूर में इन्वर्टर एवं उसकी बैटरी भेंट सहित अन्य जरूरत की सामग्र्री भेंट की। क्लब अध्यक्ष रमेश मोदी ने बताया कि इस इन्वर्टर की सहायता से विद्यालय के विद्यार्थी बिजली कटने की स्थिति में भी स्मार्ट क्लास का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल को एक वर्ष पूर्व स्मार्ट क्लास भेंट किया गया था जिस से विद्यार्थियों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार आया है। इसके अलावा क्लब द्वारा 15 सेट फर्नीचर एवं सभी कक्षों के लिए 10 दीवार घड़ियाँ भी भेंट की गईं।
रोटरी क्लब एलीट ने गोद लिए विद्यालय राजकीय उच्च मॉडल विद्यालय थूर में इन्वर्टर एवं उसकी बैटरी भेंट सहित अन्य जरूरत की सामग्र्री भेंट की। क्लब अध्यक्ष रमेश मोदी ने बताया कि इस इन्वर्टर की सहायता से विद्यालय के विद्यार्थी बिजली कटने की स्थिति में भी स्मार्ट क्लास का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल को एक वर्ष पूर्व स्मार्ट क्लास भेंट किया गया था जिस से विद्यार्थियों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार आया है। इसके अलावा क्लब द्वारा 15 सेट फर्नीचर एवं सभी कक्षों के लिए 10 दीवार घड़ियाँ भी भेंट की गईं।
मोदी ने बताया कि ये सामग्री क्लब सदस्यों आशीष चोरडिया, कमलेश तलेसरा एवं सुनील वस्तावत के सौजन्य से दी गयी। इस अवसर पर रोटरी के प्रान्तपाल नीरज सोगानी ने विद्यालय का अवलोकन किया एवं प्रसनन्ता जाहिर कि की रोटरी एलीट इस स्कूल में समय समय पर कुछ न कुछ सहयोग करता रहता है। विद्यालय के प्राचार्य दीपक गौड़ ने रोटरी एलीट के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रान्तपाल नीरज सोगानी, क्लब अध्यक्ष रमेश मोदी, सचिव अनीता जैन तथा सदस्य सुधीर दुग्गड़, सरिता दुग्गड़, कमलेश तलेसरा, दिलीप कुमार सिंह, आशीष चोरडिया, प्रियंका चोरडिया, हितेश भंडारी, रमेश मेहता उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal