दो दिव्यांगों को रोटरी एलीट ने लगाए कृत्रिम हाथ


दो दिव्यांगों को रोटरी एलीट ने लगाए कृत्रिम हाथ

रोटरी क्लब एलीट द्वारा होटल गोरबन्ध में संचालित स्थायी कृत्रिम हाथ केंद्र में आज दो दिव्यांगों को अमेरिका से आयातित उच्च कोटि के कृत्रिम हाथ लगाकर उन्हे नया जीवन दिया। अध्यक्ष रमेश मोदी ने बताया कि सुखेर निवासी एक दिव्यांग एवं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ क्षेत्र के एक दिव्यांग को ये हाथ लगाये गए। ये हाथ अत्यन्त सुविधाजनक हैं तथा इनसे अनेक रोजमर्रा के काम किये जा सकते हैं।

 
दो दिव्यांगों को रोटरी एलीट ने लगाए कृत्रिम हाथ

रोटरी क्लब एलीट द्वारा होटल गोरबन्ध में संचालित स्थायी कृत्रिम हाथ केंद्र में आज दो दिव्यांगों को अमेरिका से आयातित उच्च कोटि के कृत्रिम हाथ लगाकर उन्हे नया जीवन दिया। अध्यक्ष रमेश मोदी ने बताया कि सुखेर निवासी एक दिव्यांग एवं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ क्षेत्र के एक दिव्यांग को ये हाथ लगाये गए। ये हाथ अत्यन्त सुविधाजनक हैं तथा इनसे अनेक रोजमर्रा के काम किये जा सकते हैं।

क्लब सदस्य मनीष गलुण्डिया ने ये हाथ फिट किये एवं दिव्यांगों को प्रशिक्षण भी दिया। उल्लेखनीय है कि रोटरी एलीट द्वारा होटल गोरबंध, उदियापोल में संचालित स्थायी कृत्रिम हाथ केंद्र पर किसी भी ऐसे दिव्यांग को जिनका हाथ कोहनी से नीचे कटा हो, ऐसे कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगाये जाते हैं। जरूरतमंद दिव्यांग मोबाइल 9414166881 पर संपर्क कर सकते हैं।

दो दिव्यांगों को रोटरी एलीट ने लगाए कृत्रिम हाथ

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal