रोटरी पर्यावरण पुरूस्कार – 2014 के पुरूस्कारों की घोषणा
रोटरी क्लब उदयपुर, तुलसी निकेतन स्कूल एवं भारतीय पर्यावरण शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद सीरी के संयुक्त तत्वावधान में गत 20 अप्रेल को आयोजित रोटरी पर्यावरण प्रतियोगिताओं के परिणामों की आज घोषणा कर दी गई। पुरूस्कार अगले माह रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किये जाऐंगे।
रोटरी क्लब उदयपुर, तुलसी निकेतन स्कूल एवं भारतीय पर्यावरण शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद सीरी के संयुक्त तत्वावधान में गत 20 अप्रेल को आयोजित रोटरी पर्यावरण प्रतियोगिताओं के परिणामों की आज घोषणा कर दी गई। पुरूस्कार अगले माह रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किये जाऐंगे।
क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता के लिए डॅा.पी.सी.जैन, श्रेष्ठ संस्था का पुरूस्कार श्री अग्रसेन सहायता कोष ट्रस्ट – एलपीजी शवदाह गृह को, श्रेष्ठ औघोगिक प्रतिष्ठान का सिक्योर मीटर्स को, श्रेष्ठ गृह वाटिका का पुरूस्कार जी.एल.तिवारी व डॅा. राजीव बैराठी, श्रेष्ठ फल बागान प्रतियोगिता का पुरूस्कार हीरालाल कटारिया को प्रदान किया जाएगा।
क्लब की पर्यावरण संरक्षण कमेटी के चेयरमेन डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि विद्यालय स्तरीय पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में प्रांजल व्यास प्रथम,रूतुजा माली द्वितीय तथा महेनद्र सिंह राठौड़ तृतीय रहे जबकि बधिर विद्यालय की मोनिका वसीटा प्रथम एंव विजयसिंह चुण्डावत द्वितीय रहे।
पर्यावरण कविता प्रतियोगिता में गायत्री मेघवाल प्रथम, लीना सुथार द्वितीय, फिजा खान तृतीय रही। पर्यावरण नारा प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी प्रथम, शैफाली कटारिया द्वितीय व श्रवणसिंह तृतीय, पर्यावरण निबन्ध प्रतियोगिता में भावेश सोनी प्रथम, लिशा कुमावत द्वितीय व प्रीति राजपूत तृतीय रही।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी से एलकेजी कक्षा स्तर पर रूद्र राव प्रथम, उज्जवशी राणावत द्वितीय व ख्याति सोनी तृतीय,यूकेजी से कक्षा प्रथम में प्रेक्षा कोठारी प्रथम, धेर्य बोर्दिया द्वितीय, वेदिका कुवेरा तृतीय, कक्षा द्वितीय से कक्षा चतुर्थ तक में जय डागा प्रथम, निशान्त बोर्दिया द्वितीय व धु्रव जैन तृतीय, कक्षा पांचवी से कक्षा आठ तक में वंशिका प्रथम, मोहम्मद हयात खान द्वितीय तथा ईशिता नेहरिया तृतीय रही। सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal