रोटरी मेला 13 से 15 दिसंबर तक
रोटरी क्लब उदयपुर व रोटरी सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 दिसंबर तक बी.एन.कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रोटरी मेला-2013 में इस वर्ष कुछ नये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम मचाएगा।
रोटरी क्लब उदयपुर व रोटरी सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 दिसंबर तक बी.एन.कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय रोटरी मेला-2013 में इस वर्ष कुछ नये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम मचाएगा।
मेला चेयरमेन डॅा. बी.एल.सिरोया ने बताया कि रोटरी मेले ने उदयपुर में पिछले कई वर्षो से क्लब की पहिचान बनायी है। मेले में जनता की सहभागिता बढ़ाने हेतु 40 रूपयें का एक रेफल कूपन भी रखा है। जिसके अब तक 75 हजार टिकिट सदस्यों को बिक्री के लिए वितरीत किये जा चुके है। रेफल कूपन से प्राप्त होने वाली आय से क्लब द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले सेवा कार्यों को करने में मदद मिलेगी।
क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि मेले में कुल 70 स्टॉल लगायी जाएगी। जिसमें से 30 स्टॉलें रोटरी सदस्यों के लिए आरक्षित रखी गई। इनमें खाद्य सामग्री गेम व कॉमर्शियल स्टालें शामिल होगी। मेले की सांस्कृतिक कमेटी के संयोजक डी.पी. धाकड़ ने बताया कि मेले में तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
इन तीन दिनों में जनता के लिए पहेली, बम्पर हाऊजी, फिल्मी गीतों पर आधारित ग्रुप डांस, देश भक्ति गीत नृत्य प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
मेले के को-चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि, रोटरी सदस्यों द्वारा लगायी जाने वाली सभी स्टॉल के धारकों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के अंत में पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal