उदयपुर 2 नवम्बर 2019 । रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित रोटरी मेले में पंचामृत संदेश दिया जाएगा, जिसमें पानी बचाओ, बिजली बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पॉलिथीन का छोड़ो साथ ले लो कपड़ा थैला हाथ में, पेड़ बचाओ पेड़ लगानें का संदेश दिया जायेगा। इससे पूर्व इन संदेशों को लेकर आज यहाँ आलोक हिरण मगरी सेक्टर-11 एवं उपनगरीय क्षेत्र में आलोक इंटरेक्ट क्लब के छात्र-छात्राओं ने रोटरी मेले के साथ पंचामृत संदेश यात्रा निकाली।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर रैली में रोटरी क्लब के सचिव संजय भटनागर, संयुक्त सचिव हेमन्त मेहता, आलोक सी. सै. स्कूल के प्राचार्य शशांक टांक, एकेडमिक काउन्सलर प्रतीक कुमावत, इन्टरेक्ट क्लब के प्रभारी जयपालसिंह रावत, राजेश भारती उपस्थित थे।
इस पंचामृत संदेश यात्रा में स्लोगन लेकर बच्चों ने जगह-जगह हस्ताक्षर करवाए तथा संदेश दिया कि किस प्रकार जल संरक्षण किया जाना चाहिए, पेड़ लगाना चाहिए, बेटी को पढ़ाना चाहिए यह सभी संदेश कागजों पर हस्ताक्षर कराये।
इस अवसर पर रविवार अपरान्ह 3 बजे से शुभकेसर गार्डन में आयोजित होने वाले रोटरी मेले का न्यौता भी सभी स्थानीय नागरिकों को दिया और आमजन से आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक लोग इस मेले में आकर सहयोग प्रदान करें जिससे और रोटरी अपने सेवा कार्यों को आगे तक ले जा सकें।
रोटरी मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा एक दिवसीय इस मेले में विशेष क्यूट फैमिली अवार्ड और क्यूट बेबी के साथ-साथ बेस्ट कपल अवार्ड, बेस्ट कॉस्ट्यूम मेल, बेस्ट कॉस्ट्यूम फीमेल अवार्ड भी दिए जाएंगे।
मेला चेयरमेन महेन्द्र टाया ने बताया कि शुभकेसर गार्डन में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बार मेले में 40 विभिन्न प्रकार की खाने पीने की, बच्चों के खेलकूद, इलेक्ट्रोनिक्स सहित अनेक स्टाॅल्स लगाई गयी है। मेला ग्राउन्ड को पूरी भव्यता से सजाया गया है। मेले के अंत में सहायता राशि कूपन का ड्रा निकाला जायेगा एवं ड्रा विजेताओ को कार, मेाटरसाईकिल एवं अन्य आकर्षक ईनाम दिये जाएंगे। उन्होंने सभी क्लब सदस्यों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले को सफल बनाने को कहा।
स्टाॅल चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत व तेजसिंह मोदी ने कहा कि मेले में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई का विषेश ध्यान रखने के उदेश्य से 11 डस्बीन लगाये गये है एवं पाॅलीथीन का उपयोग निषेध रखा गया है जिससे रोटरी मेले के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी आमजन तक पहुँचे। मेले में सभी स्टाॅल आंवटन स्टाॅल ओनर की पंसद के अनुसार आंवटित की गई है। सभी स्टाॅल की साईज 15 फीट बाय 15 फीट रखी गई है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों के खेलकूद की भी विषेश व्यवस्था की गई है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal