रोटरी लिट्रेसी हीरो बनी श्रीमती भण्डारी, 13 को पूणे में होगी सम्मानित
प्रयास शोध पीठ की श्रीमती सुनीता भण्डारी को आगामी 13 फरवरी को पूणे में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा आयोजित किये जाने वाले रोटरी साउथ एशिया लिट्रेसी समिट में रोटरी लिट्रेसी हीरो अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
प्रयास शोध पीठ की श्रीमती सुनीता भण्डारी को आगामी 13 फरवरी को पूणे में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा आयोजित किये जाने वाले रोटरी साउथ एशिया लिट्रेसी समिट में रोटरी लिट्रेसी हीरो अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरूस्कार प्राप्त करने वाली श्रीमती भण्डारी उदयपुर की एक मात्र महिला है।
रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर हेरिटेज के अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने बताया कि श्रीमती भण्डारी का नाम क्लब की ओर से रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय में उक्त अवार्ड के लिए भेजा गया,जिसमें अवार्ड के लिए साउथ एशिया में संचालित रोटरी के सभी क्लबों से नाम आमंत्रित किये गये। उसमें से पुरूस्कार के लिए चयनित पंाच महिलाओं मेंं से श्रीमती भण्डारी एक है।
सुखाडिय़ा ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने कठिन पोलियो उन्मूलन अभियान के बाद दक्षिण एशिया में साक्षरता का मिशन लिया है। इसी के अंतर्गत पूणे में 13 से 15 फरवरी को रोटरी साउथ एशिया लिट्रेसी समिट में उक्त अवार्ड प्रदान किये जाऐंगे।
समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट के मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें देश विदेश से विषय विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा और बच्चों के साथ उल्लेखनीय काम कर रहे व्यक्तियों को लिट्रेसी हीरो अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal