महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने रोटरी मेवाड़ देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण


महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने रोटरी मेवाड़ देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

सेन्साए राज एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेन्स एण्ड फिटनेस इण्डिया, रोटरी क्लब मेवाड एवं विराफस् गो-जु-युनिवर्सिटी ऑफ मार्शल आर्ट इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजिन सम्मान् समारोह में राष्ट्

 

महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने रोटरी मेवाड़ देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

सेन्साए राज एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेन्स एण्ड फिटनेस इण्डिया, रोटरी क्लब मेवाड एवं विराफस् गो-जु-युनिवर्सिटी ऑफ मार्शल आर्ट इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजिन सम्मान् समारोह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को ब्लैक बेल्ट, स्वर्ण, रजत एंव कांस्य पदक प्रदान किये। समारोह में कूडो मार्शल आर्ट के खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समारोह में मार्शल आर्ट के ‘लडाके’लडक़े एवं लड़कियों ने आत्मरक्षा की शानदार तकनीकों का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को हतप्रभ कर दिया ।

समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम ” स्वयं रक्षाम ÓÓ के राष्ट्रीय निदेशक एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मार्शल आर्ट प्रशिक्षक ‘रेन्शी’राजकुमार मेनारिया को रोटरी क्लब मेवाड द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण में अनुकरणीय योगदान के लिए ‘मेवाड’ गौरव से सम्मानित किया गया ।

समरोह में शान्तिपीठ के संस्थापक गणेश शंकर त्रिवेदी, रोटरी क्लब मेवाड के संरक्षक हंसराज चौधरी, प्रेस क्लब उदयपुर के अध्यक्ष मन्नु राव, वूमन चेम्वर्स ऑफ कामर्स की सचिव श्रीमती माया कुम्भट ,पायनियर गु्रप ऑफ एज्युकेशन के चेयरमेन एन के गुप्ता , रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता , मेकेनियर्स इण्डिया के निदेशक बी एल जैन, आबकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं हस्तरेखाविद् राघेष्स्याम मेनारिया एवं जिला जिम्नास्टिक संघ उदयपूर के अध्यक्ष अनुराग भटनागर ने राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

राजकुमार मेनारिया ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता विपाश मेनारिया, तुशार मेहता, रवी सैन एवं सुश्री राजनन्दिनी मेनारिया सहित 55 प्रतिभागी बच्चों को ब्लैक बेल्ट, सुश्री हिना शेख, राजीव चौबीसा, अभिजय सोम , सुश्री खुशी बम्ब एवं पृथ्वीराज रांका को राष्ट्रीय रजत पदक एवं श्रीमति मंजु मेनारिया , श्री आयश उपाध्याय ,श्री रितीक साहू , सुश्री निषा साहू , श्री विनोद सुथार एवं हर्षवर्घन पंवार को कास्ंय पदक से स्सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर कूडो मार्शल आर्ट के बेल्ट ग्रेडिंग परिक्षा में दीपक सेन,देवेन्द्र सिंह चुण्डावत, हिम्म्त सिंह राजावत,सुशील वीरवानी, कार्तिकेय गुर्जर, गर्वित वस्तावत,, सुश्री राजनन्दिनी मेनारिया को गोल्डन ब्राउन बेल्ट,सत्यनारायण मेनारिया, राकेश वैष्णव, विशाल राज वैष्णव, नरेन्द्र शर्मा, पूनम जोधा, तुक्षित तालानी, मौनिक जोशी, मनय जोशी, मनीष पंवार, हिना शेख,भव्याल मेघवाल, आर्यन सिंह राजावत, अभिजय सोम को ब्राउन बेल्ट, आयुश उपाध्याय,भव्य सोनी, घनुर सिंह यादव, इन्दर सिंह चुण्डावत,, सुश्री खुशी बम्ब, पृथ्वीराज रांकावत, रघुवीर वर्मा सहित 16 को ब्ल्यू बेल्ट, 3 को ओरेन्ज बेल्ट व 8 को येलो तथा 7 छात्र-छात्राओं को व्हाईट बेल्ट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा वर्ष भर प्रत्येक रविवार को विभिन्न स्थानों पर महिलाओं एंव बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के गुर राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में नि:शुल्क सिखायें जाऐगे। इस अवसर पर हंसराज चौधरी, सचिव चन्द्रप्रकाश जैन, योगेश पगारिया, संजय व्यास सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags