रोटरी मेवाड़ ने जीता रोटरी एकता कप-2017


रोटरी मेवाड़ ने जीता रोटरी एकता कप-2017

15-15 ओवर के इस एकता कप में रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब मेवाड़ एवं रोटरी क्लब एलीट की टीमों ने भाग लिया। फाईनल में रोटरी क्लब हेरिटेज़ ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 5 विकिट खो कर 123 रन बनाये,जिसके जवाब में रोटरी क्लब मेवाड़ ने आवश्यक रन मात्र 10 ओवर में ही बनाकर कप पर कब्जा कर लिया।

 

रोटरी मेवाड़ ने जीता रोटरी एकता कप-2017

रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा शिकरबाड़ी क्रिकेट मैदान पर आयोजित रोटरी एकता कप-2017 28 रन से जीत कर टॅाफी पर कब्जा किया।

क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडि़या ने बताया कि 15-15 ओवर के इस एकता कप में रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब मेवाड़ एवं रोटरी क्लब एलीट की टीमों ने भाग लिया। फाईनल में रोटरी क्लब हेरिटेज़ ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 5 विकिट खो कर 123 रन बनाये,जिसके जवाब में रोटरी क्लब मेवाड़ ने आवश्यक रन मात्र 10 ओवर में ही बनाकर कप पर कब्जा कर लिया।

फाईनल मैच में कप्तान योगेश पगारिया 54 रन बनाकर नॉट आउट रहे तथा इनका याथ देते हुए अभय मलारा ने 26 रन की धुंआधार पारी खेलते हुए जीत के लिए आवश्यक रन मात्र 10 ओवर में बनाकर मैच एवं कप जीत लिया। मैन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरीज योगेश पगारिया रहे। इससे पूर्व प्रथम मैच ने रोटरी क्लब मेवाड़ ने रोटरी क्लब उदयपुर को 28 रन से, दूसरे मैच में रोटरी क्लब हेरिटेज ने रोटरी क्लब एलीट को 8 विकिट से हराया। अंत में क्लब सचिव मनीष गन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags