उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा संचालित रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट ने आज एक सुसज्जित एम्बुलैंस का एमबी हाॅस्पीटल स्थित मानव सेवा समिति के कार्यालय पर लोकार्पण किया गया।
मोक्षरथ संचालक डाॅॅ. अनिल कोठारी ने बताया कि इस एम्बुलैंस का संचालन रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट उदयपुर द्वारा मानव सेवा समिति के सहयोग से किया जायेगा। प्राईवेट एम्बुलैंस संचालक गरीब जरूरतमंद आदिवासियों से उनके परिजनों के शव गन्तव्य स्थान पर ले जाने के लिये मनमाना किराया वसूलते है। ऐसे में इस प्रकार के एम्बुलैंस की जरूरत महसूस की जा रही थी।
ट्रस्टी वीरेन्द्र सिरोया ने बताया कि रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट उदयपुर द्वारा इस एम्बुलैंस एवं शव वाहन का उपयोग करने पर जरूरतमंद लोगो से नो प्राफिट-नो लाॅस के आधार पर शुल्क लिया जायेगा। लोकार्पण समारोह में ट्रस्टी महेन्द्र टाया, वीरेन्द्र सिरोया, डाॅ. अनिल कोठारी, सुभाष सिंघवी, डाॅ. नरेन्द्र कुमार धींग, मानव सेवा समिति के आनन्दीलाल मेहता, प्रकाश वर्डिया, कमरूद्दीन सादड़ीवाला, मीठालाल बोहरा, शिवरतन तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट द्वारा शहर में पूर्व में ही दो मोक्षरथ की निःशुल्क सेंवायें पिछले 15 वर्षो दी जा रही है,साथ ही 5 मोर्चरी बाॅक्स भी लागत के आधार पर उपलब्ध कराये जा रहे है। इस एम्बुलैंस सेवा से जनजाति क्षेत्र के निवासियों को उचित दरों पर शव वाहन सेवा में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal