रोटरी राॅयल एकत्रित करेगा इस वर्ष सत्रह सौ ब्लड यूनिट

रोटरी राॅयल एकत्रित करेगा इस वर्ष सत्रह सौ ब्लड यूनिट

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 की प्रान्तपाल मनोनीत बीना देसाई ने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य करें उसके प्रति जवाबदेही तय होनी चाहिये तभी वह कार्य सफल होगा। वे रोटरी क्लब राॅयल के द फर्न रेजीडेन्सी में वर्ष 2018-19 के आयोजित पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हम जिसे भी सेवा कार्य के लिये जोड़े उससे पूर्व उसको उस कार्य के लिये इन्स्पायर करना होगा। अपने ईगो को पीछे रखते हुए समाज सेवा में आगे आना चाहिये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभवसिंह राठौड़ ने कहा कि इस वर्ष विभिन्न रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंदो के लिये 1700 यूनिट एकत्रित करेगा, साथ ही रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के टीच कार्यक्रम के तहत 300 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया ज

 
रोटरी राॅयल एकत्रित करेगा इस वर्ष सत्रह सौ ब्लड यूनिट

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 की प्रान्तपाल मनोनीत बीना देसाई ने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य करें उसके प्रति जवाबदेही तय होनी चाहिये तभी वह कार्य सफल होगा। वे रोटरी क्लब राॅयल के द फर्न रेजीडेन्सी में वर्ष 2018-19 के आयोजित पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हम जिसे भी सेवा कार्य के लिये जोड़े उससे पूर्व उसको उस कार्य के लिये इन्स्पायर करना होगा। अपने ईगो को पीछे रखते हुए समाज सेवा में आगे आना चाहिये।

विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि अपने माता-पिता को रोल माॅडल मानकर अपने कार्य करने वाला युवक मेरे लिये भारत रत्न से भी बढ़़कर होता है। विशाल मन के साथ रोटरी से जुड़ कर सेवा कार्य करने रहना चाहिये। समय इतना परिवर्तित हो गया कि आज हमारा मन बहुत छोटा हो गया है।

इन्होेंने ली शपथ – बीना देसाई ने अध्यक्ष वैभवसिंह राठौड़, सचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष हसन आफताब पालीवाला, निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश जनवा, अनुभव मंत्री, अध्यक्ष निर्वाचित प्रतीक हिंगड़, दीपक काबरा, सार्जेन्ट एट आर्म्स अरूण पूर्बिया, क्लब ट्रेनर यशवन्त मण्डावरा, राधिका मण्डावरा, गजेन्द्र पुरोहित, अभिमन्युसिंह, कनीज़ फातिमा, नरेश पालीवाल, कीर्ति हिंगड़, नेहा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभवसिंह राठौड़ ने कहा कि इस वर्ष विभिन्न रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंदो के लिये 1700 यूनिट एकत्रित करेगा, साथ ही रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के टीच कार्यक्रम के तहत 300 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

नये सदस्यों ने ली शपथ – पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी ने 9 नये सदस्यों शील स्वामी, अभिजीतसिंह राठौड़, टीना राठौड़, हेमन्तसिंह , फाल्गुनी सिंह, देवाशीष कोगटा, प्रेरणा कोगटा, रविश एवं पूजा माण्डावत को शपथ दिलाकर रोटरी की सदस्यता ग्रहण करायी।

दृृष्टिहीन बहिनों की उपलब्धियों पर किया सम्मान- जन्म से दृष्टि दो बहनो रेखा व टीना ने कक्षा 9 के बाद सामान्य बच्चों के साथ अध्ययन करते हुए प्रथम प्रयास में आरपीएससी की परीक्षा पास की। तत्पश्चात बीएड उतीर्ण कर वर्तमान में विद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर रही है। सबसे खास बात यह कि इसी विद्यालय के बच्चों ने हिन्दी में 95 प्रतिशत अंक हासिल किये। इन दोनों बहिनों का क्लब की ओर से आशीष एवं बीना देसाई ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह को जीएसआर आर.के.सिंह ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ में मकेश जनवा ने स्वागत उद्बोधन दिया जककि अन्त में सचिव मुकेश शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन यशवन्त मण्डावरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal