शहर को स्वच्छ बनाने रोटरी ने उठाया सामूहिक कदम


शहर को स्वच्छ बनाने रोटरी ने उठाया सामूहिक कदम

स्वच्छता में देश में 85 वें स्थान पर लेकसिटी के आने पर उसे आगामी एक वर्ष में टाॅप 20 में लाने का प्रण ले कर स्वप्ररेरित हो कर रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब एलीट एवं रोटरी क्लब पन्ना की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने रविवार प्रातः 2 घन्टे सामूहिक रूप से रानी रोड़ स्थित फतहसागर झील में तैर रहे कचरे को साफ किया।

 
शहर को स्वच्छ बनाने रोटरी ने उठाया सामूहिक कदम

स्वच्छता में देश में 85 वें स्थान पर लेकसिटी के आने पर उसे आगामी एक वर्ष में टाॅप 20 में लाने का प्रण ले कर स्वप्ररेरित हो कर रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब एलीट एवं रोटरी क्लब पन्ना की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने रविवार प्रातः 2 घन्टे सामूहिक रूप से रानी रोड़ स्थित फतहसागर झील में तैर रहे कचरे को साफ किया।

रोटरी क्लब उदय के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुविवि से सेवानिवृत्त प्रो. महीप भटनागर ने बताया कि रोटरी के तीनों क्लबों ने आज सामूहिक रूप से शहर को स्वच्छ बनाने का प्रण लेकर नये सत्र की शुरूआत से पूर्व यह कदम उठाया। क्लब ने आज फतहसागर के उन स्थानों से भी कचरा साफ किया जहाँ से बारीश के पानी के साथ ही वह कचरा झील में समाहित हो जाता।

प्रो. भटनागर ने बताया कि रानी रोड़ पर पड़े कचरे से व्यथित होकर रोटरी ने उक्त कदम उठाया। इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब उदय के सचिव विशाल गुप्ता, राजेश चुघ, शालिनी भटनागर, डाॅ.ऋतु वैष्णव, साक्षी डोडेजा, रोटरी क्लब एलीट से सहायक प्रान्तपाल आशीष चोर्डिया, कमलेश तलेसरा, अध्यक्ष रमेश मोदी, रोटरी क्लब पन्ना की अध्यक्ष तारिका धायभाई, भानूप्रतापसिंह धायभाई, दिल्ली से शहर घूमने आये पर्यटक शिवम चौधरी, आलेाक स्कूल के छात्र तबरेज खान ने रानी रोड़ पर फतहसागर के उघड़ चुके पैंदे से प्लास्टिक, बोतले, कचरा को कपड़े की थैलियों में एकत्रित कर नगर निगम के कर्मियों को सौंपा। तीनों क्लबों ने प्रण लिया कि समय-समय पर इस प्रकार का सफाई अभियान चलाकर शहर को पूर्णतः स्वच्छ बनाया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal