रोटरी उदयपुर बनाएगा नेफ्रोलोजी में 6 बेड का आईसीयू
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित सेवा कार्यो के तहत 30 जून से पूर्व महाराणा भूप
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित सेवा कार्यो के तहत 30 जून से पूर्व महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के नेफ्रोलोजी यूनिट में 6 बेड का आईसीयू बनाकर चिकित्सालय प्रशासन को सौंप देगा। जिस पर 30 लाख रूपयें की लागत आएगी। क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने बताया कि नेफ्रोलाजी विभाग में पिछले काफी समय से एक आइ्रसीयू की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यूनिट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्लब ने इस आवश्यकता को पूरा करने का निर्णय लिया है।
सचिव अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए क्लब द्वारा आगामी 22 अप्रेल को अमितकुमार एण्ड पार्टी की म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जा रहा है। जिससे प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग इस सेवा कार्य में किया जाएगा और शेष राशि रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी के सहयोग से रोटरी मेचिंग की सहायता से प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा बजाज भवन में होली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जहाँ युवाओं एवं उनकी टोलियों ने गीत-संगीत की धमाल की वहीं जादूगर चन्द्रकुमार जैन के जादुई करतबों ने सभी को हैरत में डाल दिया।
समारोह का आगाज जादूगर चन्द्रकुमार जैन के जादुई कारनामों से सभी को जहाँ हैरत मे डाल दिया वहीं कुछ समय के लिये मनोरंजन भी किया। क्लब ने समारोह में उन सभी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास किया जिन्होेंने नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इन प्रतिभाओं में दीया श्रीमाली ने म्हारी घूमर नखराली..गीत पर एकल नृत्य,गौरव डोमेक्स ने रोबोटिक डांस की प्रस्तुति,चेतना गारू ने केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस.., माइकल चौहान ने एकल नृत्य, भूमिका श्रीमाली ने मैं ठुमका लगा के नाचूं .., यशराज झाला ने बचने के धड़क-धड़क.. गीत पर नृत्य, आनन्द शर्मा ने नज़र के सामनें जिगर के पास कोई रहता है वो हो तुम..गीत, आयुषी व वंश ने तुम जो आए जिन्दगी में बात न गई..गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मोहित कर दिया।
समारोह में सबसे सुन्दर प्रस्तुति विकास गंगवाल द्वारा मेडीकल नृत्य पर भी दी गई मूक प्रस्तुति रही। समारोह के अंत में हिप्नोटाईज ग्रुप की ओर से दी गई समूह नृत्य की प्रस्तुति रही। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे। कार्यक्रम का संचालन डी.पी.धाकड़ ने किया
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal