geetanjali-udaipurtimes

रोटरी उदयपुर करेगा एक माह में विविध सेवा कार्य

रोटरी क्लब उदयपुर आामी एक माह के दौरान विविध सेवा कार्य कर जरूरतमंदो को सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि 16 एवं 21 नवम्बर को निकटवर्ती गाँवो के राजकीय विद्यालयों में स्वेटरों का वितरण किया जाएगा। 26 नवम्बर को अहमदाबाद के मेट लाईफ फाउण्डेशन के सहयोग से रोटरी बजाज भवन में कटे,फटे होंठ उपचार शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें अहमदाबाद के चिकित्सक भाग लेंगे। 3 दिसम्बर को सेवा भारती के साथ तथा 10 दिसम्बर को फोर्टिस हाॅस्पिटल के साथ मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।

 | 
रोटरी उदयपुर करेगा एक माह में विविध सेवा कार्य

रोटरी क्लब उदयपुर आामी एक माह के दौरान विविध सेवा कार्य कर जरूरतमंदो को सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि 16 एवं 21 नवम्बर को निकटवर्ती गाँवो के राजकीय विद्यालयों में स्वेटरों का वितरण किया जाएगा। 26 नवम्बर को अहमदाबाद के मेट लाईफ फाउण्डेशन के सहयोग से रोटरी बजाज भवन में कटे,फटे होंठ उपचार शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें अहमदाबाद के चिकित्सक भाग लेंगे। 3 दिसम्बर को सेवा भारती के साथ तथा 10 दिसम्बर को फोर्टिस हाॅस्पिटल के साथ मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।

नोमिनेशन कमेटी गठित

रोटरी क्लब उदयपुर के वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष के चयन के लिये आज रोटरी बजाज भवन में नोमिनेशन कमेटी की बैठक चेयरमेन एन.के गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष के चयन एवं वर्ष 2018-19 के बोर्ड के चयन के लिये अध्यक्ष निर्वाचित ओ.पी.सहलोत की अध्यक्षता में कमेटी में पी.एल.पुजारी, वीरेन्द्र सिरोया, एम.के.टाया, डाॅ. बी.एल.सिरोया, के.पी.गुप्ता, मुनीष गोयल, महादेव दमानी, एल.एस.कर्णावट का चयन किया गया। कमेटी आगामी 31 दिसम्बर तक अध्यक्ष एवं बोर्ड का चयन कर हाउस को रिपोर्ट देगी। प्रारम्भ में एन.सी.बंसल ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में सुभाष सिंघवी ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal