रोटरी उदय प्रतापनगर रेलवे स्टशन का करेगा कायाकल्प


रोटरी उदय प्रतापनगर रेलवे स्टशन का करेगा कायाकल्प

रोटरी क्लब उदय एंव जे.वी.गु्रप अपने दीर्घकालीन प्रोजेक्ट के तहत प्रतापनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने हेतु उसे गोद लिया है। इसके लिए रेलवे के एआरएम से क्लब ने एमओयू किया है।

 

रोटरी उदय प्रतापनगर रेलवे स्टशन का करेगा कायाकल्प

रोटरी क्लब उदय एंव जे.वी.गु्रप अपने दीर्घकालीन प्रोजेक्ट के तहत प्रतापनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने हेतु उसे गोद लिया है। इसके लिए रेलवे के एआरएम से क्लब ने एमओयू किया है।

रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैणव ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल की अधिकारिक यात्रा के दौरान क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के अवलोकन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत जे.वी.ग्रुप के निदेशक प्रभु गुर्जर के साथ मिलकर प्रतापनगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक गार्डन विकसित किया जाएगा।

क्लब द्वारा इस रेलवे स्टेशन पर जनता के बैठने के लिए बेचें, वाटर कूलर लगाया जाएगा, साथ ही बिल्डिंग के बाहर दीवार पर वॉश पेन्टिंग, प्लेटफॉर्म पर शेड तथा स्वच्छता का संदेश देते शायनिंग र्बोर्ड लगाये जाऐंगे। स्टेशन पर वाटर सेनीटेशन लगाये जाऐंगे।

डॉ. वैष्णव ने प्रान्तपाल अग्रवाल को बताया कि बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत रोटरेक्ट एवं इंटरेक्ट बच्चों द्वारा प्रति माह रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया जाएगा। प्रान्तपाल अग्रवाल ने क्लब के इस कार्य की भरपूर सराहना की।

उन्होंने बताया कि क्लब ने निकटवर्ती गांव मानमथारा के राजकीय विद्यालय को को गोद लिया है ताकि उसे रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के टीच कार्यक्रम के तहत हैप्पी सकूल बनाया जा सके। इसी कड़ी में क्लब ने विद्यालय को बच्चों के अध्ययन के लिए 2 हजार पुस्तकें दी गई और उन्हें रखने के लिए अलमीरा भी भेंट की गई।

बच्चों के पीने के लिए स्वच्छ पानी हेतु वाटर कूलर लगाया गया। इसके अलावा अंबामाता स्थित राजकीय विद्यालय को भी गोद लेकर उसे भी हैप्पी स्कूल बनाया जाएगा। इस विद्यालय में बच्चों की जरूरत संबंधी सभी आवश्यकताएं पूरी की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags