उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का वर्ष 2020-21 की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पारस सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रांतपाल संदीप सिंघटवाडिया तथा पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी थे।
इस पर सिंघवी ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में रोटरी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि रोटरी ने जो स्थानीय ,राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर जनहित के जो कार्य किये है,वे आमजन के मानस पटल पर अमिट हो गये।
इन्होंने ली शपथ - पदस्थापना अधिकारी निर्मल सिंघवी ने नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष महेंद्र टाया, सचिव वीरेन्द्र सिरोया, निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत, अध्यक्ष निर्वाचित कर्नल डाॅ.बी.एल. जैन, अध्यक्ष मनोनीत सतीश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी.पी.राठी, उपाध्यक्ष राजेश खमेसरा, संजय भटनागर, क्लब सर्विस निदेशक डाॅ.एन.के.धींग, सामुदायिक सेवा निदेशक तेजसिंह मोदी, अंतर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक पी.एस.तलेसरा, यूथ सेवा निदेशक डाॅ.अजय मुर्डिया, व्यावसायिक सेवा निदेशक बी.एच.बाफना, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी, चेयरमेन रोटरी सर्विस ट्रस्ट डाॅ. अनिल कोठारी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव उमेश नागौरी, संयुक्त सचिव अजय दक, सार्जेन्ट एट आर्म्स सुभाष जैन, पीआरओ हेमन्त मेहता, क्लब ट्रेनर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, क्लब सलाहकार गजेन्द्र जोधावत, डाॅ.एम.एस.सिंघवी, एन.के.तलेसरा, प्रोग्राम कमेटी चेयरमेन रमेश सिंघवी को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर महेन्द्र टाया ने कहा कि क्लब पूर्व में चल रहे स्थायी सेवा प्रोजेक्टों मोक्षरथ, रोटरी-टाया फिजियोथैरेपी सेन्टर के संचालन के साथ-साथ इस वर्ष दो नये स्थायी प्रोजेक्टों का शुभारम्भ करेगा। रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन के बाहर ही शुद्ध पेयजल का आरओ प्लान्ट लगाकर रोटरी जल मन्दिर की शुरूआत इस माह के अन्त तक कर दी जायेगी। दूसरे स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में शहर के पन्द्रह किमी. के दायरे में 10 से 12 बीघा जमीन खरीद कर थ्री स्टार फेसिलिटी वाला लगभग 8 करोड़ की लागत से सीनियर सिटीजन हैप्पी होम का निर्माण किया जायेगा।
समारोह में क्लब द्वारा प्रकाशित नये सत्र की बुलेटिन व कमेटी बुक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। सहायक प्रांतपाल संदीप सिंघटवाड़िया ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित में किये जा रहे सेवा कार्यो का कोई सानी नहीं है। सचिव वीरेन्द्र सिरोया ने आगामी पखवाड़े में आयोजित किये जाने वाल सेवा कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत व निर्वतमान सचिव संजय भटनागर को क्लब की ओर से विगत सत्र में किये गये सेवा कार्यो के फलस्वरूप क्लब का गौरव बढ़़ाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में डाॅ. प्रदीप कुमावत ने स्वागत उद्बोधन दिया। श्रीमती अनुपमा खमसेरा ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में डाॅ. अनिल कोठारी ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal