500 सरकारी विद्यालयों में रोटरी द्वारा विन्स प्रोजेक्ट


500 सरकारी विद्यालयों में रोटरी द्वारा विन्स प्रोजेक्ट

रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी ने राजस्थान सरकार के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत रोटरी प्रदेश के 500 सरकारी विद्यालयों में रोटरी के विन्स प्रोेजेक्ट पूर्ण करेगी। वे रोटरी क्लब पन्ना द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा एवं आभार प्रदर्शन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने बताया कि विन्स अर्थात वॉश इन स्कूल प्रोजेक्ट के तहत रोटरी सरकारी विद्यलायों में स्वच्छता से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करेगी। जिसमें टॉयलेट निर्माण भी शािमल है।

 
500 सरकारी विद्यालयों में रोटरी द्वारा विन्स प्रोजेक्ट

रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी ने राजस्थान सरकार के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत रोटरी प्रदेश के 500 सरकारी विद्यालयों में रोटरी के विन्स प्रोेजेक्ट पूर्ण करेगी। वे रोटरी क्लब पन्ना द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा एवं आभार प्रदर्शन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने बताया कि विन्स अर्थात वॉश इन स्कूल प्रोजेक्ट के तहत रोटरी सरकारी विद्यलायों में स्वच्छता से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करेगी। जिसमें टॉयलेट निर्माण भी शािमल है।

क्लब की जीएसआर मधु सरीन ने कहा कि किसी भी कार्य को बोझ नहीं वरन् कर्तव्य समझ समझ कर किया जाए तो उस कार्य को करने में और आसानी रहेगी। रोटरी के सिद्धान्तों से विचलित हुए बिना रोटरी के नियमों का पालन करते रहना चाहिये। सहायक प्रान्तपाल डॉ.लोकेश जैन ने कहा कि मनुष्य कर सकारात्मक सोच वातावरण को बदलने की क्षमता रखती है इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिये।

सम्मानित हुए सेवा सहयोगी- इस अवसर पर प्रान्तपाल रमेश चौधरी, मधु सरीन, डॉ. लोकेश जैन क्लब अध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धाबाई, सचिव नीरज बोलिया ने सी.एस.राठौड़, गीतांजलि हॉस्पिटल के डॉ. आलोक शर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिव गौड, जगदीश, सुषमा, मुकेश माधवानी, विजय गोयल, रूचि पारीक, प्रतिमा, मोनिका बक्षी, अंकित तलेसरा,सोहेल, अर्जुन मेघवाल व डॉ. देवेन्द्र सरीन, तारिका भानूप्रताप धाबाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा क्लब के सभी सदस्यों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

प्रारम्भ में भानूप्रतापसिंह धाबाई ने अतिथियों का स्वागत किया एवं नीरज बोलिया के साथ वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्याे की जानकारी दी। अंत मेें नीरज बोलिया ने धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन तारिका धाबाई ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags