लिपिक भर्ती को लेकर दस्तावेज सत्यापन का दौर जारी
कनिष्ठ लिपिक सीर्धी भर्ती 2013 के तहत अभ्यथिर्यो के सत्यापन जांच के लिए जिला परिषद् द्वारा द्वितीय सूची जारी कर दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के दुसरे दिन मंगलवार को दिन-भर अभ्यथिर्यो की लम्बी कतारे जिला परिषद् के बाहर लगी रही। इससे पूर्व सोमवार को भी अभ्यथिर्यो की जमकर कतारे लगी थी।
कनिष्ठ लिपिक सीर्धी भर्ती 2013 के तहत अभ्यथिर्यो के सत्यापन जांच के लिए जिला परिषद् द्वारा द्वितीय सूची जारी कर दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के दुसरे दिन मंगलवार को दिन-भर अभ्यथिर्यो की लम्बी कतारे जिला परिषद् के बाहर लगी रही। इससे पूर्व सोमवार को भी अभ्यथिर्यो की जमकर कतारे लगी थी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि ओबीसी व एसबीसी वर्ग के 1061 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें आज 340 अभ्यथिर्यो ने अपने मूल दस्तावेज सत्यापन करवाये। दुसरी सूची में जारी हुये अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण में सोमवार से बुधवार तक विभिन्न वर्गों के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
विभाग दवारा मूल दस्तावेजों की जाँच के लिए 8 दल गठित किये गए हैं।
दुसरे चरण के अन्तिम दिन बुधवार को एस.टी व टी.एस.पी. वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बुधवार को उदयपुर जिले के अभ्यर्थियों के ही दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। बुधवार को अन्य जिलो से आने वाले जनजातिय वर्ग के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया जाएगा।
इससे पूर्व 27 मई से 4 जुन तक लिपिक भर्ती का प्रथम चरण हुआ था, जिसमें अन्य जिलो अभ्यर्थियो को लेकर उदयपुर जिले के अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुये गडबडियों के आरोप लगाये थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal