राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता रविवार को

राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता रविवार को

राउण्ड टेबल इण्डिया,लेकसिटी लेडिज सर्किल आॅफ इण्डिया सहयोग से 28 अक्टूबर रविवार को एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़ प्रतियोगिता फतहसागर पाल स्थित ओवरफ्लो गेट पर आयोजित की जायेगी। विश्व प्रसिद्ध तैराक गौरवी सिंघवी एवं थियोसोफिकल सोसायटी के विशेष बच्चें प्रातः साढ़े सात बजे झण्डी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ करेगी। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन विनम्र जालान भी मौजूद रहेंगे।

 

राउंड टेबल इंडिया एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़़ प्रतियोगिता रविवार को

राउण्ड टेबल इण्डिया,लेकसिटी लेडिज सर्किल आॅफ इण्डिया सहयोग से 28 अक्टूबर रविवार को एवीन्स रन फाॅर रिज़न दौड़ प्रतियोगिता फतहसागर पाल स्थित ओवरफ्लो गेट पर आयोजित की जायेगी। विश्व प्रसिद्ध तैराक गौरवी सिंघवी एवं थियोसोफिकल सोसायटी के विशेष बच्चें प्रातः साढ़े सात बजे झण्डी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ करेगी। इस अवसर पर राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया चेयरमेन विनम्र जालान भी मौजूद रहेंगे।

राउण्ड टेबल इण्डिया के वरूण मुर्डिया ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रातः 6 से 7 के बीच आयोजन स्थल पर पंहुच कर मेराथन जर्सी एवं चेस्ट नम्बर प्राप्त करने होंगे, जो प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर प्राप्त करनी होगी।

राउण्ड टेबल इण्डिया के सौरभ जैन ने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 70 मिनिट में 8.2 किमी.की दौड़ को पूर्ण करना होगा। प्रतिभागी अपने सर्टिफिकेट वेबसाइट www.runizen.com से एक सप्ताह के भीतर प्राप्त कर सकेंगे।

Download the UT App for more news and information

राउण्ड टेबल इण्डिया के सीमांत अग्रवाल ने बताया कि यह शहर की अब तक सबसे बड़ी मेराथन होगी क्योंकि अब तक 1300 से अधिक प्रतिभागियों ने आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिये है। इस आयोजन के लिये संबंधित अधिकरियों से अनुमति प्राप्त कर ली है। आयोजन स्थल पर मेडिकल एवं पेरा मेडिकल की टीम मौजूद रहेगी।

इस आयोजन से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग पौने दो करोड़ की लागत से शहर के 8 स्कूलों में 25 कक्षाकक्षों के निर्माण पर व्यय होगी जो राउण्ड टेबल इण्डिया के मिशन फ्रीडम थ्रू एज्यूकेशन के अनुसार होगी। मैराथन को कर्नाटक बैंक, इंन्दिरा आईवीएफ और प्रीतेक पावरटेक द्वारा भी सहयेाग किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal