राउण्ड टेबल इंडिया टे्जर हंट-2015 सम्पन्न
राउण्ड टेबल इंडिया,लेडिज सर्किल इंडिया, कर्नाटका बैंक, पेंग्विन हेल्थ क्लब,लील टायर एंव सनराईज बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में सुभाषनगर स्थित ओरियंटल पैलेस रिर्सोट में टे्जर हंट-2015 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी द्वारा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
पहेलियों एवं उदयपुर के चि़त्रों पर दिमाग दोड़ा कर जीती प्रतियोगिता
राउण्ड टेबल इंडिया,लेडिज सर्किल इंडिया, कर्नाटका बैंक, पेंग्विन हेल्थ क्लब,लील टायर एंव सनराईज बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में सुभाषनगर स्थित ओरियंटल पैलेस रिर्सोट में टे्जर हंट-2015 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी द्वारा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि जीवन मंे हमेशा नये-नये प्रयोग करते रहना चाहिये। इस प्रतियोगिता में भग लेने वाली कारों पर यदि स्वच्छ उदयपुर का संदेश देते बैनर लिखे होते तो जनमानस पर एक और सकारात्मक प्रभाव पड़ता। इस पर आयोजकों ने महापौर के सुझाव पर अगले वर्ष इस्तेमाल किये जाने का आश्वासन दिया।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के चेयरमेन सरफराज तोबवाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी 45 प्रतिभागियों को 19 क्लू तथा 11 स्केवेन्जर लाये जाने वाले आइटमों की सूची दी गई। इन क्लू में प्रतिभागियों को पहेलियां एवं उदयपुर के बारंे में जानकारी शामिल थी। जिन्हें दिमाग लगाकर ही उनका समाधान किया जाना था।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के मीडिया समन्वयक वरूण मुर्डिया ने बताया कि प्रतिभागियों को 19 क्लू एवं 11 स्केवेन्जर आइटम लाने के लिये करीब 40-45 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। इस प्रतियोगिता गति की नहीं वरन् दिमाग दौड़ाने की थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहर युवा दम्पत्तियों में पुनः अपनी बौद्धिक कौशलता दिखाने का अवसर मिलने के कारण उनमें अपार उत्साह दिया।
उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की चेयपर्सन आरती न्याती ने बताया कि फण्ड रेजिंग के लिये आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन से प्राप्त राशि का उपयोग गोद लिये गये बड़गांव स्थित विद्यानिकेतन स्कूल के निर्माण कार्यो के लिए एवं अन्य प्रोेजेक्ट के लिए किया जाएगा।
रोमांच एवं मजे से भरपूर इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कार में एक महिला सहयोगी मौजूद थी। उन्होेंने बताया कि यह प्रतियोगिता जल्दी समाप्त करने वालोें के लिए नहीं वरन् ऐसे प्रतिभागियों के लिए थी जो उदयपुर को बहुत ही नजदीकी से जानते हो।
वरूण मुर्डिया ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों में प्रथम रहे नीरज शर्मा को 32 इंच एलईडी,द्वितीय श्रीमती हंजला को फायर फोक्स साईकिल एंव तृतीय इन्द्रजीत मेहता को कार वॉशिंग मशीन प्रदान की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal