आरटीएम विवि नागपुर ने जीती वेस्ट जाॅन हेण्डबाॅल चेम्पियनशीप
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड की मेजबानी में आयोजित वेस्ट जाॅन इंटर युनिवर्सिटी महिला हेण्डबाॅल प्रतियोगिता में अंतिम मुकाबले में आरटीएम विवि नागपुर ने बीकानेर विवि को 08 गोल से परास्त कर वेस्टजाॅन की चेम्पियनशीप अपने नाम की।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड की मेजबानी में आयोजित वेस्ट जाॅन इंटर युनिवर्सिटी महिला हेण्डबाॅल प्रतियोगिता में अंतिम मुकाबले में आरटीएम विवि नागपुर ने बीकानेर विवि को 08 गोल से परास्त कर वेस्टजाॅन की चेम्पियनशीप अपने नाम की।
स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डाॅ. भवानीपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को हुए समापन समारोह का उद्घाटन के मुख्य अतिथि मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बी.एन. पाण्डे्य, विशिष्ठ अतिथि सुखाडिया विवि के स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डाॅ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, डाॅ. सुरेन्द्र सिंह तंवर ने की अध्यक्षता रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने की। डाॅ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को हुए फाईनल मुकाबले में आरटीएम विवि नागपुर प्रथम स्थान, राजस्थान विवि जयपुर दूसरे स्थान, एलएनआईपी विवि ग्वालियर तीसरे स्थान पर बीकानेर विवि चौथे पर रही।
मुख्य अतिथि मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रो. बी.एन. पाण्डे्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओें का आव्हान किया कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में अपना बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना, अपने देश व अपने परिवार का नाम रोशन करें।
अध्यक्षता करते हुए प्रो. अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी के साथ होता है। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा स्वर्ण, रजक एवं कास्य पदक व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में संतोष लाम्बा, डाॅ. रोहित कुमावत, डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, डाॅ. देवेन्द्र सिंह, मैच रेफरी नवीन शर्मा, संजय कनेरिया, नीरज बत्रा, जगदीश सिंह शेखावत, देवेन्द्र शर्मा व देवेन्द्र बिट्टू सहित विद्यापीठ के डीन डायरेक्टर उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal