रूचि मिसेज और जूही मिस सृजन
श्री महावीर युवा मंच संस्थान के महिला प्रकोष्ठ की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित मिस एवं मिसेज सृजन स्पर्धा में रूचि गन्ना मि
श्री महावीर युवा मंच संस्थान के महिला प्रकोष्ठ की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित मिस एवं मिसेज सृजन स्पर्धा में रूचि गन्ना मिसेज एवं जूही जैन मिस सृजन के रूप में चयनित हुईं।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि स्पर्धा में शहर की करीब 400 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इनका चयन परिचय राउंड, टेलेन्ट राउंड, प्रश्नोत्तरी राउंड हुआ। विभिन्न राउंड से गुजरने के बाद मिसेज सृजन के खिताब पर रूचि गन्ना ने कब्जा जमाया। मिसेज सृजन रनर अप विनीता जैन एवं सोनिया कंठालिया रही वहीं मिस सृजन के खिताब पर जूही जैन ने कब्जा जमाया। मिस सृजन रनर अप पारूल पोरवाल एवं कृति पोरवाल रहीं। सांत्वना पुरस्कार व्योमा जैन एवं मोना लोढ़ा को मिला।
गलुण्डिया ने बताया कि चॉकलेट स्पर्धा में रीना, व्योमा जैन एवं दीपिका भंडारी विजयी रहीं। निर्णायक अनु नवेदिया, फिरोज खान, आषा कोठारी एवं सुषमा इंटोदिया थीं। कार्यक्रम में प्रमिला दलाल, मंजू फत्तावत, कुसुम जारोली, स्नेहलता वागरेचा, सुमन डागर, उर्मिला नागौरी ने सहयोग दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal