सीएसएस द्वारा गायक अभिजित सावंत को बुलाये जाने पर मचा बवाल


सीएसएस द्वारा गायक अभिजित सावंत को बुलाये जाने पर मचा बवाल

मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी में छात्र-पार्टी सीएसएस द्वारा गायक अभिजित सावंत को बुलाये जाने पर बवाल मच गया है। दरसअल छात्र संघ चुनावो को लेकर छात्र संघर्ष समिति के द्वारा उदयपुर में प्रचार के लिए अभिजीत को बुलाया जा रहा है, इसी को लेकर अभिजीत सावंत उदयपुर आना तय था; लेकिन इससे पूर्व ही सावंत ने अपने मित्र और सीएसएस के दिलीप जोशी को आज फोन कर जानकारी दी कि उन्हें लेक सिटी उदयपुर नहीं आने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि यदि वे उदयपुर आते है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

सीएसएस द्वारा गायक अभिजित सावंत को बुलाये जाने पर मचा बवाल

मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी में छात्र-पार्टी सीएसएस द्वारा गायक अभिजित सावंत को बुलाये जाने पर बवाल मच गया है। दरसअल छात्र संघ चुनावो को लेकर छात्र संघर्ष समिति के द्वारा उदयपुर में प्रचार के लिए अभिजीत को बुलाया जा रहा है, इसी को लेकर अभिजीत सावंत उदयपुर आना तय था; लेकिन इससे पूर्व ही सावंत ने अपने मित्र और सीएसएस के दिलीप जोशी को आज फोन कर जानकारी दी कि उन्हें लेक सिटी उदयपुर नहीं आने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि यदि वे उदयपुर आते है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

इसी को लेकर आज छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे, कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर से मुलाकात के दोरान जोशी ने कहा कि सावंत ने फोन पर बताया कि उदयपुर के दो बड़े महत्वपूर्ण अधिकारियो के द्वारा उनको धमकी दी जा रही है, इसलिए अब वे उदयपुर नहीं आ रहे हैं।

छात्र संघर्ष समिति के संयोजक सूर्यप्रकाश सुहालका ने बताया कि छात्र संघर्ष समिति का पलड़ा इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनावो में भारी रहने वाला है, इसी बात से बोखला कर दूसरी पार्टी के नेता ऎसी हरकते कर रहे हैं, जिससे छात्र वोट बैंक पर असर पड़े।

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान समिति ने इस पुरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, इस दौरान जब उन नम्बरों पर (जिससे सावंत को धमकी दी गई) संपर्क किया गया, तो फोन पर संपर्क नहीं हो पाया और नंबर बंद बता रहा था। इसके बाद कलेक्टर ने मामले की जाँच करवाने की बात कही।

इसी को लेकर आज युवा सेना ( छात्र संघर्ष समिति को समर्थन कर रही छात्र पार्टी ) की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित कि गई। वार्ता के दौरान युवा सेना अध्यक्ष मिलींन तापड़े ने बताया कि जब हम मुंबई से उदयपुर के लिए रवाना हो रहे थे, तब बिना किसी वजह मुंबई एअरपोर्ट पर रोक लिया गया और बेवजह सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए काफी देर तंग किया गया, जिससे उनकी फ्लाईट चुक गई एंव दूसरी फ्लाइट से आना पड़ा।

तापड़े ने कहा कि छात्र संघ चुनावो में इस बार राजनेतिक पार्टियों के द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है, जो सही नहीं है; और इस बार के छात्र संघ चुनावो को ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है  क्योकि इसका सीधा असर होने वाले राजस्थान में विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। तापड़े ने चेतावनी  देते हुए कहा कि बड़ी राजनेतिक पार्टियों का हस्तक्षेप इसी प्रकार रहा, तो उनकी पार्टी द्वारा इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags