अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 'रन फोर वुमन्स रार्इटस' का आयोजन
आज राजस्थान बाल कल्याण समिति,उदयपुर, साच फाउण्डेशन, नर्इ दिल्ली एवं टेप इवेन्ट
मैराथन दौड की शुरूआत में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक एम.एन. परमार द्धारा केप वितरण कि गर्इ एवं शहर की महापौर रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख, उदयपुर मधु मेहता ने हरि झण्ड़ी दिखाकर मैराथन की शुरूआत की। मैराथन में शहर के 600 जागरूक महिला पुरूशों एवं बच्चों ने भाग लिया।
उदयपुर जिले को नगर निगम बनने एवं रजनी डांगी को महापौर बनने पर बधार्इ दी। रन फोर वुमेन्स रार्इटस के अन्त में मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मैराथन दौड़ में जिलाप्रमुख मधु मेहता एवं शहर की महापौर रजनी डांगी ने स्वयं प्रतिभागी बनकर शहर की जनता को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश आमेटा ने किया।
मध्यान्ह में महिला दिवस के उपलक्ष में रानीरोड़ सिथत झील दर्शन गार्डन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 1000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म अदाकारा एवं सांसद जयाप्रदा थीं, उनके साथ समाजवादी पार्टी के सांसद अमरसिंहजी थे एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण अशोक वर्मा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शहर एवं राज्य की प्रतिशिठत महिलाओं ने शिरकत की जिनमें जिला प्रमुख मधु मेहता, कविता मोदी एवं निलिमा सुखाडि़या थीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयाप्रदा ने राजस्थान बाल कल्याण समिति झाड़ोल जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की सराहना करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था द्धारा बच्चों की सेवा के लिये गिरजाशंकर शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संस्था के कार्यो की सराहना की।
संस्था के यु.के. चेयरमेन अशोक वर्मा ने राजस्थान बाल कल्याण समिति, सांच फाउण्डेशन एवं टेप इवेन्टस एण्ड एंटरटेनमेन्टस के द्धारा महिला दिवस पर किये गये अनुठे प्रयास को सराहा एवं आने वाले समय में महिलाओ के प्रति समाज में बेहतर स्थिति होने का संकेत दिया।
कार्यक्रम में शहर के मुख्य महिला संगठनों, रोटरी मीरां क्लब, मीरां सखी क्लब, जैन महिला मण्ड़ल, लायन्स महिला क्लब, ध्रुव सेवा सस्थांन, अंकुल सस्थांन, जैन पारस मण्ड़ल, जे.आर. नर्सिंग महाविधालय सागवाडा, जे.आर. शिक्षक प्रषिक्षण महाविधालय झाडोल, राजस्थान बाल विधा मंदिर सिनियर सेकण्डरी स्कुल, राजस्थान पबिलक स्कुल झाडोल एवं अन्य विधालयों एवं महाविधालयों के साथ हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गार्इड, एन.सी.सी., एन.एस.एस. की छात्राओं ने शिरकत की।
सांच फाउण्डेषन नर्इ दिल्ली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में महिलाओं का सम्मानित किया गया। उन्हें मुख्य अतिथि जयाप्रदा के हाथों एचीवमेन्ट सम्मान दिया गया एवं उनके कार्यो को सराहा गया।
प्रात: हुर्इ मैराथन में प्रथम स्थान पुरुष वर्ग महेश मेहरा ने प्राप्त किया। इन्होंने पेरा ओलमिपक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये लगातार 5 वर्शो से मोहनलाल सुखाडि़या विष्वविधालय का प्रतिनिधित्व क्रास कन्र्टी में किया। द्वितीय स्थान रतिराम गुर्जर ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान सुशील कुमार निठारवाल एवं किशन ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग में सीमा नखवाल प्रथम, माधुरी तलेसरा द्वितीय, ललिता सिंघवी तृतीय स्थान पर रहीं।
बच्चों के वर्ग में नील जैन प्रथम, मेघा जैन द्वितीय स्थान पर रहे।
समारोह में राजस्थान बाल कल्याण समिति के निदेषक जी.एस. शर्मा, व्यवस्थापक, ललित शर्मा, नीतूसिंह, विरेन्द्र चौबीसा, कमलेश आमेटा, कमल पूर्बिया, विरेन्द्र चौबीसा, सृशिट सिंह, टेप इवेन्टस एण्ड इन्टरटेनमेन्टस से जीवेष साहू, हार्दिक पण्डया, सौरभ मेहता, नेहा दाधिच मय टीम उपस्थित रहे।
मंच का संचालन तृपित व्यास, विपूल विद्रोही, कमलेष आमेटा ने किया तथा धन्यवाद विरेन्द्र चौबीसा ने किया।
उक्त जानकारी संस्था निदेषक गिरजाशंकर शर्मा ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal