सचिन पायलट एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे उदयपुर
केन्द्रीय कॉपार्रेट मामालात राज्यमंत्री सचिन पायलट अपने एक दिवसीय मेवाड यात्रा पर सोमवार को उदयपुर पहुचें। पायलट सुबह जेट एयरवेज की फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।
केन्द्रीय कॉपार्रेट मामालात राज्यमंत्री सचिन पायलट अपने एक दिवसीय मेवाड यात्रा पर सोमवार को उदयपुर पहुचें। पायलट सुबह जेट एयरवेज की फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।
सर्किट हाउस मे पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पायलट ने बताया कि प्रति वर्ष डेढ से दो करोड युवओ को रोजगार की आवश्यकता होती है। इतनी नौकरियां सरकारी विभागों में सम्भव नहीं है, इसलिए छोटे उद्योगों को विकसित करना चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
इस दौरान पायलट ने आईपीएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आईपीएल में सट्टे पर अकुंश आवश्यक है। सट्टे को रोकने के लिए एक स्पेशल विंग होनी चाहिए, जो अवैध करोबार पर नजर रखे।
इसके बाद सुबह ही पायलट चितौडगढ के लिए रवाना हो गये, जहाँ वे मंगलवाड के निकट पाण्डोली गाँव में एक कार्य्रक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के बाद पायलट पुनः एयरपोर्ट पहुँच दिल्ली के लिए निकल गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal