सगसजी बावजी का जल महोत्सव 3 जुलाई 2015


सगसजी बावजी का जल महोत्सव 3 जुलाई 2015

स्थानीय सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी मन्दिर में पारम्परीक जल महोत्सव आगामी दिनंाक 3.7.2015 शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जावेगा।

 

सगसजी बावजी का जल महोत्सव 3 जुलाई 2015

स्थानीय सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी मन्दिर में पारम्परीक जल महोत्सव आगामी दिनंाक 3.7.2015 शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जावेगा।

इस दिन बावजी को विशेष श्रृंगार धारण करवाया जावेगा। श्रृंगार में रजत, वर्क, स्वर्ण वर्क, ईमली, चन्द्रमा, मोठड़ा आदि धारण करवाये जायेंगे। मन्दिर परिसर में सावन भादों छटा की सजावट की जावेगी । मन्दिर गर्भगृह में फव्वारे व जल कुण्ड बनाया जाकर इसमें इत्र, फुल व सुगन्धित जल भरा जावेगा । मन्दिर परिसर में पुष्पों की विशेष सजावट की जायेगी ।

जल महोत्सव के दर्श दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक होंगे । सभी भक्तजनों से निवेदन है कि पधार कर विशेष महोत्सव के दर्शन का लाभ उठावे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags