सहस्त्र औदीच्य समाज ने ब्याजखोरों पर कार्यवाही की मांग की


सहस्त्र औदीच्य समाज ने ब्याजखोरों पर कार्यवाही की मांग की

उदयपुर 1 अप्रैल 2019, सहस्त्र औदीच्य समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री ललित मोहन रावल द्वारा सूदखोरों और ऋण माफियाओं की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या करने के प्रकरण पर उनके पुत्र भुवन रावल द्वारा नामजद दर्ज मुकदमें की कार्यवाही और रावल परिवार की सुरक्षा हेतु आज जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सहस्त्र औदीच्य समाज के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया।

 

सहस्त्र औदीच्य समाज ने ब्याजखोरों पर कार्यवाही की मांग की

उदयपुर 1 अप्रैल 2019, सहस्त्र औदीच्य समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री ललित मोहन रावल द्वारा सूदखोरों और ऋण माफियाओं की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या करने के प्रकरण पर उनके पुत्र भुवन रावल द्वारा नामजद दर्ज मुकदमें की कार्यवाही और रावल परिवार की सुरक्षा हेतु आज जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सहस्त्र औदीच्य समाज के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने समाज के प्रतिनिधियों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है हालाँकि कल ही हाथीपोल थाना पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की अब तक कि गयी कार्यवाही पर आभार जताया और मांग की कि शेष ऋण माफियाओं को भी गिरफ्तार कर सज़ा दिलवाई जाए और रावल परिवार को इस समूचे प्रकरण से मुक्त करवाया जाए एवं उन्हें सूदखोरों के आतंक से सुरक्षा प्रदान की जाये।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सहस्त्र औदीच्य समाज के प्रवक्ता दिनेश दामोदर दवे ने बताया कि इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष और नगर निगम उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, समाज के पूर्व अध्यक्ष जमना शंकर दवे, हेम शंकर दीक्षित समाज के सदस्य सुधीर दवे, राहुल व्यास, रामकृपा शर्मा, बसंत प्रकाश व्यास, कमलेश शर्मा, कन्हैया लाल मेहता, जितेन्द्र व्यास, डाॅ. दीपक औदीच्य, सुभाष औदीच्य, श्रीमती शकुंतला मेहता, कुसुम शर्मा, विनोद चन्द्र व्यास, सुरेन्द्र दत्त, अशोक आचार्य, प्रभुदत्त व्यास, नरोत्तम दत्त व्यास, गिरधारी लाल दवे, राघव दत्त व्यास, राकेश व्यास, सुनील मेहता, विजय याग्निक, अमित मेहता, शैलेन्द्र औदिच्य, तनुज व्यास, नवीन दवें, मनीष दवे, संजीव शर्मा, अनूप व्यास, प्रणय जानी, साकेत शर्मा, अनिल आचार्य, हर्षित दवे, सुधीर आचार्य, रौनक शुक्ला, दीपक मेहता, सतीष रावल, अभिमन्यु रावल सहित समाज के लगभग 150 गणमान्य सदस्य मौजुद थें ।

वृद्ध को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ब्याजखोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal