साहिल और अंजलि बने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में ‘फन कोम फ्रेशर पार्टी 2013-14’ का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें कई प्रकार के इवेंट्स में छात्र और छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व अपना कौशल दिखाया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में ‘फन कोम फ्रेशर पार्टी 2013-14’ का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें कई प्रकार के इवेंट्स में छात्र और छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व अपना कौशल दिखाया।
कॉलेज प्रेसिडेंट मयूर ध्वज सिंह चौहान ने बताया कि, इस फ्रेशर पार्टी का आयोजन इस वर्ष आए हुए नए छात्रों को कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों से परिचय कराने के लिए किया गया। पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्रों की मिस्टर फ्रेसर एंड मिस फ्रेसर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया; जिसमें मिस्टर फ्रेशर का ताज साहिल मानावत, रनर अप हिमांशु कोठारी व मिस फ्रेशर का ताज अंजली कालरा, रनर अप सलोनी नेभावी ने पहना और अन्य विजेताओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।
‘फन कोम फ्रेशर पार्टी’ के दौर में छात्र और छात्राओ की तरफ से डांस और सिंगिंग की प्रस्तुतियां हुई जिसमें कॉलेज के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। कॉलेज में गत दिनों बिगडे हालत को देखते हुए कॉलेज प्रसाशन ने प्रत्येक छात्र की एंट्री के लिए पास सिस्टम रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉमर्स कॉलेज डीन विजय श्रीमाली, मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष अमित पालीवाल, महासचिव सुधा जाट मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal