साहू पारिवारिक स्मारिका – ‘‘परिचयिका’’ का विमोचन सम्पन्न
श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति उदयपुर द्वारा पारिवारिक सदस्यो की स्मारिका ‘‘परिचयिका’’ का विमोचन आज समारोह पूर्वक रविवार 7 सितम्बर को तैलिक साहू समाज का नोहरा, नाड़ाखाडा में किया गया।
श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति उदयपुर द्वारा पारिवारिक सदस्यो की स्मारिका ‘‘परिचयिका’’ का विमोचन आज समारोह पूर्वक रविवार 7 सितम्बर को तैलिक साहू समाज का नोहरा, नाड़ाखाडा में किया गया।
बैठक महामंत्री एडवोकेट हेमेन्द्र पण्डियार ने बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि निरंजनी अखाडा के महंत सुरेशगिरी महाराज, विशिष्ट अतिथि चैम्बर ऑफ कॉमर्स व क्षेत्रीय पार्षद पारस सिंघवी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक नाथूलाल दया एवं अध्यक्ष मीठालाल नैणावा ने की।
कार्यक्रम में वि. अतिथि श्री रामनारायण कुराडि़या, अध्यक्ष पंच महासभा चार बैठक, श्री प्रभुलाल नैणावा, महामंत्री, अम्बालाल अडिरिया, मंत्री पृथ्वीराज झरवार, संसदीय मंत्री ओमप्रकाश नरवरिया, महामंत्री जिला तैलिक साहू महासभा, महेशचन्द्र हाड़ा, अध्यक्ष ग्रामीण महासभा, रामलाल रेगा अध्यक्ष साहू शिक्षा समिति, चन्द्रशेखर दशोरा, अध्यक्ष जीवनदाता हनुमान सेवा समिति, धानमण्डी, सुरेश अजमेरा, देवीलाल गांगरनिया, अध्यक्ष साहू मित्र मण्डल आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे। जिनको बैठक की ओर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
पत्रिका विमोचन के साथ नवगठित कार्यकारिणी की भी शपथ विशिष्ट अतिथि पारस सिंघवी द्वारा दिलाई गई।
बैठक कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र पण्डियार ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में प्रबुद्ध समाजजन महिला पुरूष आदि उपस्थित थे तथा बैठक के 28 वृद्धजनों का सम्मान किया गया जिसमें उनको शॉल व उपरणा ओढाकर अतिथियों द्वारा उनके समाजसेवा की सराहना की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि महंत सुरेशगिरीजी महाराज ने समाज एकता, संगठन, शक्ति के बारे मे उद्बोधन दिया व साथ ही विशिष्ट अतिथि पारसजी ने साहू समाज को अनुशासित समाज बताया व कहा कि इस समाज से दूसरी समाजे शिक्षा ग्रहण करती है। कार्यक्रम के अन्त मे महामंत्री एडवोकेट हेमेन्द्र पण्डियार ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी समाज बन्धु का स्नेहभोज हुआ तथा स्मारिका परिचयिका वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन विनोद साहू द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी बैठक प्रवक्ता लोकेश पण्डियार ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal