साहू समाज के चुनाव में एडवोकेट कैलाश गुलाणिया अध्यक्ष बने


साहू समाज के चुनाव में एडवोकेट कैलाश गुलाणिया अध्यक्ष बने

श्री पंच महासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक के चुनाव, नाडा खाडा स्थित साहू समाज के नोहरे में विधिवत संपन्न हुए
 
tailik sahu samaj

उदयपुर 25 मई 2022 ।  श्री पंच महासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक के चुनाव, नाडा खाडा स्थित साहू समाज के नोहरे में विधिवत संपन्न हुए l यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी देवेंद्र झरवार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पूर्व पार्षद एडवोकेट कैलाश गुलाणिया  ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीठालाल नैणावा को 170  वोट से हराकर शानदार जीत हासिल की l  

उपाध्यक्ष पद पर विजय पण्डियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोतीलाल मंगरोरा को 347 वोट से हराया l वही कोषाध्यक्ष पद अनिल मगरुण्डिया ने अपने प्रतिद्वंदी प्रह्लाद दया को 328  मतो से हराया l मंत्री पद पर लोकेश पंचोली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हीरालाल नैणावा को 56  वोट से हराया l  संसदीय मंत्री पद पर  दिनेश दशोरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धीरज पण्डियार को 31 वोट से हराया।  

साहू समाज के चुनाव के दोरान दिनभर युवाओं का ताँता लगा रहा और अपने अपने उम्मीदवार को जिताने में जोश से लगे रहे l  साहू समाज के वोटरों ने इस बार युवाओं को बहुमत देकर यह संदेश दिया है कि आने वाले समय में युवा वर्ग पुनः तैलिक साहू समाज को आगे बढ़ने में नई दिशा प्रदान कर महत्वपूर्ण योगदान देंगे l 

चुनाव अधिकारी देवेंद्र झरवार ने बताया कि चुनाव पूर्णतया संवैधानिक एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुए l नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश गुलाणिया ने सभी समाज बंधू का आभार व्यक्त किया l 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal