संत निरंकारी चेरिटेबल ने किया वृक्षा रोपण

संत निरंकारी चेरिटेबल ने किया वृक्षा रोपण 

 
संत निरंकारी चेरिटेबल ने किया वृक्षा रोपण
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की उदयपुर शाखा द्वारा भुवाणा प्रतापनगर बाईपास रोड स्थित पुराना महिला पुलिस थाने के सामने यूआईटी द्वारा निर्मित ट्री गार्डों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।  

उदयपुर। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की उदयपुर शाखा द्वारा भुवाणा प्रतापनगर बाईपास रोड स्थित पुराना महिला पुलिस थाने के सामने यूआईटी द्वारा निर्मित ट्री गार्डों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।  

मीडिया प्रभारी राजेश सोनी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देेशानुसार पूरे भारत में 18 से 28 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उदयपुर ब्रांच की ओर से चेरिटेबल फाउंडेशन के वालंटियर्स द्वारा रविवार को लगभग डेढ सौ पौधे लगाकर उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

जिसमें नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी सहित ग्राम पंचायत भुवाणा के सरपंच मोहन डांगी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष विजय आहूजा, वार्ड नंबर 50 के पार्षद गौरव प्रताप, भुवाणा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच विक्रम सिंह शक्तावत आदि शहर के गणमान्य अतिथि एवं संत निरंकारी मंडल के दीपेश हेमनानी, राम सिंह राजपूत, पंकज सिंह राजपूत, मुकेश चौधरी, नरेश खत्री  उदय लाल मेघवाल, डालू लालवानी, रामेश्वर आर्य आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

अतिथियो का मिशन की परंपरा अनुसार दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। इस दौरान मिशन के हीरालाल निमावत ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो के साथ नगर विकास प्रन्यास के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पौधे लगाने की स्वीकृति प्रदान कर अभियान को गति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी यह वृक्षारोपण अभियान जारी रखा जाएगा।  संत निरंकारी मिशन के सेवादल संचालक देवेंद्र राव के नेतृत्व में सेवा दल द्वारा इस कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया गया जिसमें आसपास के एरिया की सफाई व्यवस्था एवं पौधे रोपने संबंधित सभी सेवायें तन्मयता से की।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal