सन्त पॉल ने मनाया हीरक जयन्ती स्थापना समारोह
स्थानीय सन्त पॉल स्कूल ने अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगाँठ बड़े धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर सी.डी.ई.एस.यू. (कैथोलिक डायोसिसन एज्यूकेशन सोसायटी ऑफ उदयपुर) के अध्यक्ष बिशप देवप्रसाद गणावा का मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी एवं केक काटकर स्कूल का जन्मदिन मनाया।
स्थानीय सन्त पॉल स्कूल ने अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगाँठ बड़े धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर सी.डी.ई.एस.यू. (कैथोलिक डायोसिसन एज्यूकेशन सोसायटी ऑफ उदयपुर) के अध्यक्ष बिशप देवप्रसाद गणावा का मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी एवं केक काटकर स्कूल का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर गत सत्र में विशेष उपलब्धियाँ हासिल करने वाले छात्रों को पारितोषिक प्रदान किए गए। इस वर्ष अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सालाना दिया जाने वाला बेस्ट स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर का चुघ मेमोरियल अवॉर्ड कक्षा 10वीं के मास्टर गौरव दवे एवं बेस्ट ऑल राउण्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड होजेफा बोहरा ने जीता। वहीं कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सालाना दिये जाने वाला श्रीमती वनमाला मेमोरियल अवॉर्ड मास्टर राहुल ओस्तवाल ने जीता।
पुरस्कार वितरण के लिए डॉ. सुनील चुघ, डॉ. कल्पना चुघ व प्रदीप पोरवाल उपस्थित थे। इस सत्र के लिए स्कूल की कार्यकारिणी दल में मास्टर पार्थ खमेसरा (वाणिज्य संकाय) एवं मास्टर क्षितिज गोयल (विज्ञान संकाय) हैड ब्वॉयज चुने गए। इसके अलावा 6 अलग-अलग हाउसेज के कप्तान व उपकप्तान तथा अनुशासन, सांस्कृतिक, खेलकूद, भाषा, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य प्रभारियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिशप देवप्रसाद गणावा ने स्कूल के हीरक जयन्ती स्मृति चिन्ह का अनावरण किया तथा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपनी स्कूल मोटो ‘सत्यम मुक्तये’ पर खरा उतरने का आह्वान किया। स्कूल प्राचार्य फादर जॉर्ज वी.जे. ने स्कूल के हीरक जयन्ती समारोह का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबल का हवाला देते हुए विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे अपने जीवन लक्ष्यों को पुनर्भाषित करें व समाज में कुछ नया कर अपनी पहचान बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद करें।
कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक नवनीत सिंह बग्गा एवं चन्दन मोदी के मार्गदर्शन में कक्षा 12 वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। उन्होंने स्कूल की स्थापना के तथ्यों का नाट्य रूपान्तरण प्रस्तुत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal