सन्त करेंगे चुनावी जन-जागरण कार्यक्रम


सन्त करेंगे चुनावी जन-जागरण कार्यक्रम

“1, 2 फरवरी को प्रयागराज में माघ मेले में एकत्र सन्तों में उपस्थित मार्गदर्शक मण्डल की बड़ी बैठक में देश में आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर जन-जागरण का अभियान प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में लेने का निर्णय किया गया”, ये बात आज प्रेस वार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल ने कही।

 

“1, 2 फरवरी को प्रयागराज में माघ मेले में एकत्र सन्तों में उपस्थित मार्गदर्शक मण्डल की बड़ी बैठक में देश में आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर जन-जागरण का अभियान प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में लेने का निर्णय किया गया”, ये बात आज प्रेस वार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल ने कही।

सिंघल ने बताया कि पहली बार देश में ऐसा चुनाव हो रहा है जिसमें जाति-बिरादरी, भाषा, पंथ से उपर उठकर भारत के लिए मतदाता मतदान करना चाहता है। भारतीय जनता पार्टि के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मादी के चुनावी दौरे में हर तबके मे भाषाई एंव जाति-बिरादरी की दीवार तोड़ी है।

इन सभी विषयों को लेकर हर संसदीय क्षेत्र में गांव-गांव में प्रचार को जाएगें। विश्व हिन्दू परिषद के सभी प्रांतो में मार्गदर्शक मण्डल के साथ जिले-जिले के 15000 सन्त जन-जागरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा विश्व हिन्दू परिषद पूरी शक्ति से सहयोग करेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags