महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का कार्यक्रम


महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के आह्वान और भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को साकार कर दिखाया सकल जैन समाज ने रविवार को जब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 11 स्थानों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया गया।

 

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के आह्वान और भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को साकार कर दिखाया सकल जैन समाज ने रविवार को जब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 11 स्थानों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया गया।

जब एक साथ सैकड़ों हाथ जुटे तो कुछ ही देर में सफाई इस तरह दिखने लगी सड़क अभी ही बनी हो। जैन समाज के इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कई पार्षद भी जुटे तो महापौर ने भी हाथ बंटाकर उत्साहवर्धन किया।

सकल जैन समाज की नेतृत्वकारी संस्था महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत रविवार सुबह 7 बजे एक साथ शुरू हुए सफाई अभियान में 11 स्थानों पर सुबह से जैन समाज के विभिन्न संगठनों ने तय कार्यक्रम के अनुसार सफाई की। सुबह से जुटे समाजजनों ने अपने प्रयासों से क्षेत्रों में सफाई कर एकजुटता का संदेष दिया।

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का कार्यक्रम

हाथीपोल पर विजय जैन नवयुवक परिषद् की ओर से किए गए श्रमदान में कुलदीप नाहर, नितुल चण्डालिया, दिनेष गुप्ता, राजेन्द्र जैन, राजेष जीवनसिंह मेहता सहित अन्य तो उदियापोल पर समता युवा संस्थान के बैनर तले डॉ. सुभाष कोठारी, मनीष गलुण्डिया, पूर्व पार्षद लता भंडारी, सुनील मारू, पवन कोठारी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। देहलीगेट पर तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले किए गए सफाई अभियान में भाजपा नेता चंचल अग्रवाल, जिनेन्द्र शास्त्री, पार्षद पंकज भंडारी, सपना कुरडि़या, नमिता टांक, सिद्धार्थ शर्मा, अभिषेक पोखरना के साथ आसपास के बड़े क्षेत्र में सफाई की गई।

भूपालपुरा में सकल जैन समाज के पार्षद शोभा महता, पूर्व पार्षद सुषीला कोठारी, अषोक कोठारी, भरत भाणावत, गुणवंत वागरेचा, ईष्वर जैन, वीरेन्द्र सेठिया, महावीर जावरिया आदि ने सहयोग किया वहीं न्यू भूपालपुरा में जैन सेवा संस्थान के तहत नानालाल बया, हिम्मतसिंह आदि ने श्रमदान किया।

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का कार्यक्रम

फतहपुरा चौराहा पर न्यू अहिंसापुरी युवा मंच के तत्वावधान में किए गए श्रमदान में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी भी पहुंचे और हाथ बंटाया। इस दौरान पार्षद मंदाकिनी धाबाई, रेनप्रकाष जैन, लोकेष कोठारी, रमेष दोषी, दीपेष सिंघवी, दिलीप सुराणा आदि ने सहयोग किया। चेटक सर्किल पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल आयड़ के तत्वावधान में डॉ. सुरेष नाहर, महेन्द्र दोषी, किषन बोकडि़या, मनीष डांगी आदि ने सफाई अभियान में सहयोग किया।

विश्वविद्यालय मार्ग पर सकल जैन समाज की ओर से यूनिवर्सिटी रोड तथा विवेकानंद फव्वारे में सफाई में विनोद मांडोत, अरूण मांडोत, व्यापार मंडल के राकेष नाहर, संजय जैन, चन्द्रभान सिंह, ओम चित्तौड़ा, राखी माली, रेवाषंकर माली ने श्रमदान किया वहीं हिरणमगरी सेक्टर 3 में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक समिति के साथ पार्षद प्रवीण मारवाड़ी, विष्वजीत जैन, अनिता भाणावत, जतिन पोरवाल, श्याम झगड़ावत, जीवन मेहता, सुनील सिंघवी ने सफाई की।

हिरणमगरी सेक्टर 11 में सकल जैन समाज के तहत किरण जैन, महेष त्रिवेदी, राजेष वैरागी, विजय प्रजापत, चन्द्रकला बोल्या, सुधीर चित्तौड़ा, पवन बोहरा, लक्ष्मण शाह, राजेन्द्र जैन, भंवरलाल जैन ने सहयोग दिया वहीं हिरणमगरी सेक्टर 4 में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के तहत पार्षद रामेष्वर भट्ट, विनोद चंडालिया, पारस रांका, किरण नागौरी, शंभूसिंह सिसोदिया, दिलीप जैन आदि ने सफाई में योगदान दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags