महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज का कार्यक्रम
उदयपुर के सकल जैन समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत महावीर जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार सुबह शहर के 11 स्थानों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शाम को नगर निगम प्रांगण में भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
उदयपुर के सकल जैन समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत महावीर जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार सुबह शहर के 11 स्थानों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शाम को नगर निगम प्रांगण में भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
सकल जैन समाज की नेतृत्वकारी संस्था महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि रविवार सुबह शहर के 11 स्थानों पर जैन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा अलग अलग स्थानों पर सफाई की जाएगी जिससे शहरवासियों में एकजुट होने तथा ठान लेने पर हर काम सफल होने का संदेश जाए।
इसके तहत हाथीपोल पर विजय जैन नवयुवक परिषद्, उदियापोल पर समता युवा संस्थान, देहलीगेट पर तेरापंथ युवक परिषद, भूपालपुरा में सकल जैन समाज, न्यू भूपालपुरा में जैन सेवा संस्थान, फतहपुरा चौराहा पर न्यू अहिंसापुरी युवा मंच, चेटक सर्किल पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल आयड़, विश्वविद्यालय मार्ग पर सकल जैन समाज, हिरणमगरी सेक्टर 3 में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक समिति, हिरणमगरी सेक्टर 11 में सकल जैन समाज तथा हिरणमगरी सेक्टर 4 में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान की ओर से सफाई की जाएगी।
फत्तावत ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में रविवार रात 8 बजे नगर निगम प्रांगण में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमें बैंगलुरु के विपिन पोरवाल एंड पार्टी अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal