सकल जैन समाज धूमधाम से मनायेगा भगवान महावीर की जयन्ती
उदयपुर 5 अप्रैल 2019, आगामी 17 अप्रेल को आयोजित होने वाली भगवान महावीर की जयन्ती को धूमधाम से मनाने के उपलक्ष में आज सकल जैन समाज की बैठक हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आयोजित हुई।
उदयपुर 5 अप्रैल 2019, आगामी 17 अप्रेल को आयोजित होने वाली भगवान महावीर की जयन्ती को धूमधाम से मनाने के उपलक्ष में आज सकल जैन समाज की बैठक हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आयोजित हुई।
आदिनाथ ट्रस्ट महामंत्री मदन देवड़ा ने बताया कि बैठक में समाज के सेक्टर 11, 13 14 व माछला मगरा स्कीम के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सामूहिक रूप से 17 अप्रेल को वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महावीर जयंती पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि उस दिन प्रातः 6 बजे आदिनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर सेक्टर 11, माछला मगरा स्कीम होती हुई हिरणमगरी से 11 स्थित महावीर भवन पंहुच सामूहिक प्रभावना वितरण के साथ सम्पन्न होगी।
बैठक में आदिनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक शाह, कन्हैयालाल नलवाया, मानकलाल ठाकुर्डिया, मदन देवड़ा, भंवर लाल मुण्डलिया, राजकुमार भोरावत, हरीश कोडिया, दलाल सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal