एससी एसटी बिल के विरोध में सकल राजपूत महासभा का बंद को समर्थन


एससी एसटी बिल के विरोध में सकल राजपूत महासभा का बंद को समर्थन

एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों के विरोध में सामान्य वर्ग की ओर से कल छह सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को सकल राजपूत महासभा मेवाड़ ने समर्थन देने की घोषण की है।

 

एससी एसटी बिल के विरोध में सकल राजपूत महासभा का बंद को समर्थन

एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों के विरोध में सामान्य वर्ग की ओर से कल छह सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को सकल राजपूत महासभा मेवाड़ ने समर्थन देने की घोषण की है।

सकल राजपूत महासभा मेवाड की ओर से बुधवार को संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत की अध्यक्षता में तितरड़ी स्थित देहात कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई। देहात अध्यक्ष गोपाल सिंह तितरडी ने केन्द्र सरकार की ओर से एससी एसटी एक्ट में लाये गये संशोधन बिल के विरोध में सर्व समाज के साथ सकल राजपूत महासभा भी कल होने वाले राजस्थान बंद का समर्थन करेगा व बंद में सहयोग करेगा। कार्यकर्ता प्रातः 09 बजे सुरजपोल चैराहे पर एकत्रित हो शांतिपूर्ण तरीके से बंद करेगा।

Click here to Download the UT App

बैठक में जवान सिेह जावद, मंजीत सिंह गहलोत, कोमल सिंह चौहान, घनश्याम सिंह चुण्डावत, नजर सिंह, डाॅ. दिलिप सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal