सक्का के स्वर्ण वायुयान एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
उदयपुर के गिनीज बुक, लिम्का बुक एवं कई वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा चुके अन्तर्राष्ट्रीय शिल्पी इकबाल सक्का ने एक और सफलता हासिल करते हुए अपना नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाया है। इकबाल सक्का ने वर्ष 2003 में अन्तर्राष्ट्रीय वायुयान निर्माण के सौ वर्ष पूरे होने पर विश्व के सबसे छोटे सोने के ग्यारह वायुयान बनाकर विश्व रिकॉड्र्स बनाया था।
उदयपुर के गिनीज बुक, लिम्का बुक एवं कई वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा चुके अन्तर्राष्ट्रीय शिल्पी इकबाल सक्का ने एक और सफलता हासिल करते हुए अपना नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाया है। इकबाल सक्का ने वर्ष 2003 में अन्तर्राष्ट्रीय वायुयान निर्माण के सौ वर्ष पूरे होने पर विश्व के सबसे छोटे सोने के ग्यारह वायुयान बनाकर विश्व रिकॉड्र्स बनाया था।
सक्का के बनाये गये सोने के 11 वायुयानों को एशिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में विश्व के सबसे छोटे वायुयान सेट के रूप में 2013 के संस्करण में दर्ज किया है। जिनकी लम्बाई 3 मिलीमीटर, ऊंचाई 1 मिलीमीटर तथा वायुयान पर सन् 1903 व 2003 एवं 100 वर्ष के साथ दिनांक, महिना भी अंकित है जो लेन्स की सहायता से देखा व पढा जाता है। सोने के इन वायुयानों में पंखा, लाइट और पहिये भी लगे हुए हैं।
इकबाल सक्का की इन कलाकृतियों को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स जूरी द्वारा विश्व के सबसे छोटे सोने के ग्यारह वायुयान सेट होने का प्रमाण पत्र एशिया बुक भारतीय कार्यालय हरियाणा (इण्डिया) से जारी किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal