महाराणा प्रताप की 417वी पुण्य स्मरण दिवस पर नमन


महाराणा प्रताप की 417वी पुण्य स्मरण दिवस पर नमन

पूर्व संध्या पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 417वी पुण्य स्मरण दिवसर पर शनिवार को प्रताप नगर स्थित उपभोक्ता भण्डार परिसर में प्रताप की प्रतिमा पर बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा पुष्पांजली तथा दीप प्रज्वलन कर याद किया।

 
महाराणा प्रताप की 417वी पुण्य स्मरण दिवस पर नमन

पूर्व संध्या पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 417वी पुण्य स्मरण दिवसर पर शनिवार को प्रताप नगर स्थित उपभोक्ता भण्डार परिसर में प्रताप की प्रतिमा पर बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा पुष्पांजली तथा दीप प्रज्वलन कर याद किया।

सम्भाग अध्यक्ष शंकर लाल माली ने बताया कि पुण्य स्मरण दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र सिंह जगत तथा अध्यक्ष मेवाड क्षत्रिय महासभा के पूर्व महामंत्री दिलीप सिंह बांसी तथा बजरंग सेना मेवाड के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने की।

मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह जगत ने कहा कि हमारे नौजवानों को प्रताप के आदर्शो पर चलकर उनसे प्रेरणा लेकर देश को प्रगति की ओर अग्रसर करे। इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड के सम्भाग मिडिया प्रभारी जितेन्द्र सालवी, जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह, देहात जिलाध्यक्ष मदन सालवी, सकल राजपूत महासभा के जिला महामंत्री भानु प्रताप सिंह, ओम बन्ना सेवा संस्थान के आ.पी सिंह आकवा, हिन्दु महासेना के महेश श्याम बाबा, महेन्द्र सिंह चौहान, राजस्थानी मोटियार परिषद के सम्भाग पाटवी घनश्याम सिंह भीण्डर सहित कार्यकर्ताओं ने प्रताप को नमन कर याद किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags