प्रताप के शोर्य एवं विरांगना पन्नाधाय के बलिदान को नमन
नगर निगम उदयपुर एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के द्वारा आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474व
नगर निगम उदयपुर एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के द्वारा आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474वीं जयंती के चौथे दिन श्रीराम बजरंग सैना के कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर याद किया गया।
विद्याप्रचारिणी सभा बी.एन. ऑल्ड बॉयज एसो. भूपाल नॉबल्स संस्थान की ओर से सहकारी उपभोक्ता भंडार प्रतापनगर परिसर स्थित प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर उनके शोर्य को नमन किया।
इस अवसर पर बी.एन. संस्थान के प्रबन्ध निदेषक निरंजन नारायणसिंह ने कहा कि प्रताप के चरित्र की विशेषताएं एवं नैतिक मूल्यों को अपना कर देश ओर समाज की भलाई करे तथा उनके आदर्षों को अपनाऐं।
प्रताप जंयती के सात दिवसीय कार्यक्रम के पॉंचवें दिन गुरूवार को बजरंग सैना मेवाड़, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओमबन्ना सैवा संस्थान, प्रताप पूंजा षस्त्रकला देवाली के द्वारा चेटक सर्कल पर स्थित चेटक की प्रतिमा महा आरती एवं अखाड़ा प्रर्दषन शाम 6.00 बजे किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा एवं तखतसिंह शक्तावत होगें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal