राजस्थान में क्रांतिकारीयों के अग्रदूत केसरी सिंह बारहठ को किया नमन


राजस्थान में क्रांतिकारीयों के अग्रदूत केसरी सिंह बारहठ को किया नमन

बजरंग सेना मेवाड़ ने शुक्रवार को टाउन हॉल स्थित शोर्य दीर्घा में राजस्थान क्रांतिकारीयों के अग्रदूत अमर शहीद केसरी सिंह बारहठ के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पूष्पाजंली अप्रीत कर नमन किया.

The post

 

राजस्थान में क्रांतिकारीयों के अग्रदूत केसरी सिंह बारहठ को किया नमन

बजरंग सेना मेवाड़ ने शुक्रवार को टाउन हॉल स्थित शोर्य दीर्घा में राजस्थान क्रांतिकारीयों के अग्रदूत अमर शहीद केसरी सिंह बारहठ के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पूष्पाजंली अप्रीत कर नमन किया.

संस्था पर कमलेन्द सिंह पवार ने बताया कि पूष्पाजंली कार्यक्रम में सरंक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत भाजपा जिला महामंत्री प्रेम सिंह मदारा पार्षद तेजेन्द्र रोबिन, अध्यक्ष शिव सिंह सोलंकी हरेन्द्र सिंह सौदा डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर राजेन्द्र सिंह बरवाड़ा दिपक मेनारीया महेन्द्र सिंह चौहान, सूर्य वर्धन सिंह दधिवाडि़या, कुलदीप सिंह शक्तावत सुनील कालरा, कृष्णकान्त नाहर, उदयसिंह देवड़ा, गुलाब सिंह तथा मेवाड़ चारन संस्थान और रॉयल्स गु्रप मेवाड़ के कार्यकर्ताओं ने पूष्पाजंली अर्पित कर याद किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags