रिटायर्ड मेजर जनरल सोमनाथ झा के जज्बे को सलाम
रिटायर्ड मेजर जनरल झा के अनुसार उनकी यात्रा का मुख्य ध्येय आजादी से अब तक शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रत्येक जवान के लिए दो मिनट साइकलिंग कर उन्हें स्मरण करना है। 30 सितंबर 2016 को रिटायर्ड होने के बाद महज 20 दिनों पश्चात अर्थात 19 अक्टूबर 2016 को हरियाणा के अंबाला से उन्होंने इस यात्रा की शुरूआत कर देश के 24 राज्यों का भ्रमण करने के पश्चात गुरुवार को वे उदयपुर पहुंचें।
भारतवर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रिटायर्ड मेजर जनरल सोमनाथ झा सम्पूर्ण भारतवर्ष की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में वे गुरुवार को डूंगरपुर जिले से होते हुए प्रातः 11 बजे राजस्थान की झीलों की नगरी ’उदयपुर’ के आरामबाग पहुंचे।
एन.सी.सी. समूह मुख्यालय उदयपुर के कमाण्डर कर्नल जे.पी. सिंह, वी.एस.एम. तथा 5 राज कन्या बटालियन एनसीसी उदयपुर की प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन निष्ठा शर्मा द्वारा उदयपुर एनसीसी के एनसीसी अधिकारियों एवं एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में शहर से 15 किलोमीटर पहले स्थित आरामबाग में उनका स्वागत किया गया ।
स्वागत स्थल से एनसीसी उदयपुर के सभी स्कंधों के एनसीसी अधिकारी एवं 50 कैडेट्स भी अपनी साइकिलों के साथ उनके इस अभियान में सम्मिलित हो गए एवं शहर की सीमा तक मेजर जनरल के साथ देश के शहीदों की अमूल्य शहादत को नमन का संदेश जनमानस में पहुंचाते हुए साइकिल रैली निकाली।
उदयपुर ग्रुप कमाण्डर कर्नल जे.पी. सिंह ने बताया कि जनरल झा ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति पश्चात् अप्रत्यक्ष रूप से देश की सेना के जुड़े रहकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं देने जैसे नेक कार्य का बीड़ा उठाया है। जनरल झायात्रा के अगले चरण में 11 मार्च को प्रातः 4 बजे अपने अगले लक्ष्य राजसमन्द जिले की ओर साइकिल पर प्रस्थान करेंगे।
दो मिनट हर शहीद के नाम
रिटायर्ड मेजर जनरल झा के अनुसार उनकी यात्रा का मुख्य ध्येय आजादी से अब तक शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रत्येक जवान के लिए दो मिनट साइकलिंग कर उन्हें स्मरण करना है। 30 सितंबर 2016 को रिटायर्ड होने के बाद महज 20 दिनों पश्चात अर्थात 19 अक्टूबर 2016 को हरियाणा के अंबाला से उन्होंने इस यात्रा की शुरूआत कर देश के 24 राज्यों का भ्रमण करने के पश्चात गुरुवार को वे उदयपुर पहुंचें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal