विभिन्न अलंकरणों एवं सम्मानों से सम्मानित हुए समाजजन


विभिन्न अलंकरणों एवं सम्मानों से सम्मानित हुए समाजजन

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल द्वारा आज नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न अलंकरणों एवं सम्मानों से समाजजन को नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी के विधायक गौतम दक थे जबकि अध्यक्षता महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फतावत ने कीे। समारोह के अधिपति नाई गांव के तपोनिष्ठ दम्पत्ति जीवनसिंह लीला देवी मेहता थे।

 
विभिन्न अलंकरणों एवं सम्मानों से सम्मानित हुए समाजजन

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल द्वारा आज नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न अलंकरणों एवं सम्मानों से समाजजन को नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी के विधायक गौतम दक थे जबकि अध्यक्षता महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फतावत ने कीे। समारोह के अधिपति नाई गांव के तपोनिष्ठ दम्पत्ति जीवनसिंह लीला देवी मेहता थे।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दक ने कहा कि मण्डल ने शिक्षा एवं समाज क्षेत्र में जो पहिचान बनायी है वह अन्य समाज एवं संगठनों के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होेंने बताया कि पिछले 3 वर्षो में मंगलवाड़ से बड़ीसादड़ी के बीच 55 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण हुआ एवं चित्तौड़गढ़ से बड़ीसादड़ी के बीच 77 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होेंने कहा कि बड़ीसादड़ी जैन मित्र मण्डल ने डबोक क्षेत्र में जो भूमि क्रय की है उसमें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

राजकुमार फत्तावत ने कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिये हम कभी भी किसी भी जैन बंधु की बुराई नहीं करेंगे। समाजजन को आगे बढ़ाने के लिये प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसकी हर प्रकार से सहायता करनी चाहिये। इस मण्डल में मधुरता, आपसी समन्वय, मैत्री भाव देखने को मिलता है। इस मण्डल में मातृभूमि के विकास पर चर्चा की जाती है जो बहुत बड़ी बात है।

विभिन्न अलंकरणो से सम्मानित हुए समाजजन-मण्डल अध्यक्ष श्याम नागौरी ने बताया कि समारोह में समाज सेवी एवं व्यवसायी राजमल कांठेड़ को समाज रत्न अलंकरण, चित्तौड़गढ़ के एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता रेवन्तीलाल जैन को समाज गौरव अलंकरण, बजाज समूह के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीए विमल नागौरी को समाज विभूति अलंकरण, मध्यप्रदेश के नीमच जिले के समाज सेवी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश दक को समाज भूषण अलंकरण, बड़ी सादड़ी के धर्मनिष्ठ श्रावक एंव समाज सेवी अमरसिंह नागौरी को समाज निधि अलंकरण,बड़ी सादड़ी के भाजपा नगर अध्यक्ष एवं पार्षद संजय नागौरी व धर्मनिष्ठ युवा व्यवसायी मुकेश मेहता को युवा गौरव अलंकरण, श्रीमती रेखा देवी मोगरा को सेवाश्री सम्मान तथा उदयपुर के धर्मनिष्ठ दम्पत्ति एवं समाज सेवी अरूण प्रमिला मेहता को आदर्श दम्पत्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया।

विभिन्न सम्मान से सम्मानित हुए समाजजन- मण्डल सचिव अरविन्द जारोली ने बताया कि समारोह में मण्डल के कक्षा 10 एवं 12 में बेहतर शैक्षिक प्रदर्शन करने पर अमोल सामोता, कनिष्का मेहता, श्रृष्टि जैन, शुभम मेहता, हार्दिक मेहता पुनीत जारेाली सहित अन्य छात्र-छात्राओं को पी.सी.कण्ठालिया मेरिट अवार्ड के तहत 5 एवं 10 रूपयें के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। इस कार्यकम का संचालन मुकेश मोगरा ने किया।

रक्तदाताओं का हुआ सम्मान-कार्यक्रम में मण्डल के युवाओं द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए किये गये रक्तदान पर नितिन दक, अरविन्द जारेाली, नवनीत जारोली, जीवन कंठालिया, सुभाष मेहता, अनिल जारोली सहित 21 रक्तदाताओं को रक्तदाता सम्मान से, वयोवृद्ध राजमल कांठेड़, शान्ता बाई मेहता, विद्यादेवी मोगरा को वृद्धजन सम्मान, रेशमदेवी लसोड़, मीरान महेता, जतनदेवी पितलिया, मंजूला मेहता, कान्ता मेहता, रोउज्ञ़ालाल कंठालिया, निशा कंठालिया, चन्द्रप्रभा मेहता साधना मेहता एवं कुसुम बाबेल को तपस्वी सम्मान, रमेश चन्द्र मेहता, चिल नागौरी, अमर सामोता एवं ध्रुव दक को विशिष्ठ सेवा सम्मान से, हार्दिक जारोली, आयुष जारोली, रौनक कंठालिया, प्रतीक पामेचा, यशार्थ धाकड़, ममता लसोड़ तनिशा गदिया सहित 22 विद्यार्थियों को विद्याश्री सम्मान से, सम्मानित किया गया।

समारोह को डॉ. रमेश दक, जीवनसिंह मेहता, विमल नागौरी ने संबोधित किया। प्रारम्भ में अध्यक्ष श्याम नागौरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में मण्डल समाजजनों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा। मण्डल ने समाजजनों के लिए डबोक में भूमि क्रय की है जिस पर भवन निर्माण कराया जाएगा। सचिव अरविन्द जारोली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मोगरा एवं प्रतिभा मेहता ने किया। अंत में यशवन्त आंचलिया ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags