
श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा स्पेशल थ्री टायर एसी ट्रेन से श्री सकल जैन संघ तीर्थ यात्रा के आयोजन को गठित कमेटियां अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। सोमवार 29 अक्टूबर को नगर विधायक एवं संघपति सम्मेद शिखरजी जाने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। कल शनिवार 27 अक्टूबर को यात्रा में जाने वाली महिला यात्रियों के हाथों में मेहंदी रचाई जाएगी एवं शाम को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि लेकसिटी से 29 अक्टूबर को सम्मेद शिखरजी की यात्रा प्रारंभ होगी जो हस्तीनापुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, गयाजी, पावापुरी, लछवाडज़ी, राजगिरीजी, सम्मेद शिखरजी जाएगी। 7 नवम्बर को श्री शिखरजी की वंदना एवं जल मंदिर के दर्शन कर पुन: 8 नवम्बर को रात्रि में उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जो 10 नवम्बर को सुबह लेकसिटी पहुंचेंगे। इस यात्रा में 960 सधार्मिक बंधु तीर्थ यात्रा पर जा रहे है। स्पेशल ट्रेन में 15 बोगिया लगाई गई है जिसमें प्रत्येक बोगी का नामांकरण जैन तीर्थंकरों के नाम पर किया गया है। प्रत्येक बोगी में 64 यात्री होंगे। प्रति बोगी में दो संयोजक बनाए गये है जिसमें 1 से 32 व 33 से 64 के लिए होंगे। जहां पर रेल से यात्रा नहीं हो पाएगी वहां पर बस द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। प्रत्येक बोगी के लिए दो-दो बसों की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा तीन अन्य डिब्बे लगाए गये है जिनमें भोजन निर्माण, स्टोर व सामान रखने के होंगे। एक डिब्बे में भगवान का मंदिर बनाया जाएगा। ट्रेन को उदयपुर से रवाना होने से पहले संस्थान कार्यकर्ता इसे दुल्हन की तरह सजाएंगे। यात्रियों के अलावा केटर्स एवं भोजन निर्माण के डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी भी यात्रा में साथ रहेंगे। इसके अलावा तीन सदस्यीय चिकित्सकीय दल सम्पूर्ण नर्सिंग स्टाफ के अलावा आवश्यक दवाईयां भी साथ रहेगी। प्रत्येक बोगी की सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये है जिनमें सुरक्षा गार्डो में गनमैन भी होंगे। ट्रेन में दिन में तीन बार सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी साथ रहेंगे। 29 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे रेलवे स्टेशन पर स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा। उसके पश्चात नाई निवासी तपोनिधि दम्पती से अलंकृत संघपति श्रीमती लीलादेवी-जीवनसिंह मेहता, पूर्व गृहमंत्री एवं नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, सभापति रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख मधु मेहता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। शनिवार को मेहंदी व भक्ति संध्या संस्थान के अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि तीर्थ यात्रा में जाने वाली महिला यात्रियों के लिए शनिवार को मेहंदी का कार्यक्रम दोपहर एक से चार बजे तक अशोक नगर स्थित विज्ञान भवन में होगा। शाम को साढ़े सात बजे तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा। रविवार को होगा किट वितरण संस्थान के संरक्षक दिलीप सुराणा एवं पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी ने बताया कि रविवार को नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक सभी यात्रियों को किट वितरण किया जायेगा। साथ ही पहचान कार्ड और एक केप दी जाएगी जो यात्रा में लगानी अनिवार्य होगी।